मुंबई में 24 घंटे दुकान खोलने की अनुमति के प्रस्ताव पर मंत्रिमंडल 22 जनवरी को चर्चा करेगा: देशमुख

By भाषा | Published: January 20, 2020 12:59 AM2020-01-20T00:59:47+5:302020-01-20T00:59:47+5:30

महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने शनिवार को कहा था कि मुंबई के गैर-आवासीय क्षेत्रों में दुकानों, मॉल और भोजनालयों के पास 26 जनवरी से 24x7 खुले रहने का विकल्प होगा।

Cabinet to discuss proposal for permission to open 24-hour shops in Mumbai on January 22: Deshmukh | मुंबई में 24 घंटे दुकान खोलने की अनुमति के प्रस्ताव पर मंत्रिमंडल 22 जनवरी को चर्चा करेगा: देशमुख

मुंबई में 24 घंटे दुकान खोलने की अनुमति के प्रस्ताव पर मंत्रिमंडल 22 जनवरी को चर्चा करेगा: देशमुख

Highlightsदेशमुख ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘22 जनवरी को मंत्रिमंडल की बैठक में इस मुद्दे पर विचार-विमर्श किया जाएगा।हमें देखना होगा कि रात में दुकानों, भोजनालयों और मॉलों को खोले रखने से शहर की पुलिस पर कितना बोझ पड़ेगा।

 महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने रविवार को कहा कि राज्य मंत्रिमंडल मॉल, मल्टीप्लेक्स और दुकानों को सातों दिन चौबीस घंटे खोलने की अनुमति देने के मुद्दे पर 22 जनवरी को चर्चा करेगा। महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने शनिवार को कहा था कि मुंबई के गैर-आवासीय क्षेत्रों में दुकानों, मॉल और भोजनालयों के पास 26 जनवरी से 24x7 खुले रहने का विकल्प होगा। हालांकि, यह अनिवार्य नहीं होगा। इस योजना के पीछे आदित्य को प्रमुख प्रस्तावक माना जा रहा है।

देशमुख ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘22 जनवरी को मंत्रिमंडल की बैठक में इस मुद्दे पर विचार-विमर्श किया जाएगा। हमें देखना होगा कि रात में दुकानों, भोजनालयों और मॉलों को खोले रखने से शहर की पुलिस पर कितना बोझ पड़ेगा। विस्तृत विचार-विमर्श के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।’’

हाल ही में उद्धव ठाकरे द्वारा 19 वीं शताब्दी के आध्यात्मिक गुरू साईबाबा के जन्मस्थान के बारे में दिए गए बयान पर उठे विवाद के बारे में पूछे जाने पर देशमुख ने कहा कि इस मुद्दे से जुड़े सभी लोगों से बात करके हल निकाला जाएगा। मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे द्वारा परभणी जिले के पाथरी स्थित ‘साई जनमस्थान’ (जन्मस्थान) के विकास के लिए 100 करोड़ रुपये देने की घोषणा के बाद विवाद छिड़ गया था।

शिरडी के स्थानीय निवासी और नेताओं ने मांग की है कि ठाकरे अपना आधिकारिक बयान वापस लें जिसमें उन्होंने पाथरी को साईबाबा की जन्मभूमि बताया था। मुख्यमंत्री ने सोमवार को मुंबई में राज्य सचिवालय में इस मुद्दे पर एक बैठक बुलाई है।

Web Title: Cabinet to discuss proposal for permission to open 24-hour shops in Mumbai on January 22: Deshmukh

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे