महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा, ब्रिटिश काल के कानूनों में बदलाव और विश्लेषण की है जरूरत

By भाषा | Published: February 16, 2020 08:46 PM2020-02-16T20:46:47+5:302020-02-16T20:46:47+5:30

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, ''आजादी के कई वर्षों बाद भी ब्रिटिश काल के कानून लागू हैं। समाज की जरूरतों और बदलती परिस्थितयों के अनुसार पुराने कानूनों में बदलाव की आवश्यकता है।''

British-era laws need introspection and change, says Uddhav Thackeray | महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा, ब्रिटिश काल के कानूनों में बदलाव और विश्लेषण की है जरूरत

उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को महाराष्ट्र और गोवा बार काउंसिल द्वारा आयोजित कानून सम्मेलन में कहा कि समाज में बदलाव के मद्देनजर ब्रिटिश काल में बने कानूनों में सुधार और उनके विश्लेषण की जरूरत है। ठाकरे ने कानून सम्मेलन 2020 के विषय ''आधुनिक न्यायपालिका की ओर तेजी से बढ़ते कदम’’ पर संबोधन के दौरान कहा कि जनता को त्वरित न्याय दिलाने के लिए लोकतंत्र के सभी चार खंभों को साथ आकर कानून में बदलावों पर चर्चा करनी चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ''आजादी के कई वर्षों बाद भी ब्रिटिश काल के कानून लागू हैं। समाज की जरूरतों और बदलती परिस्थितयों के अनुसार पुराने कानूनों में बदलाव की आवश्यकता है।''

इस मौके पर उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश भूषण गवई, बंबई उच्च न्यायालय के न्यायाधीश मकरंद कार्णिक और न्यायमूर्ति संदीप शिंदे के साथ ही महाराष्ट्र सरकार के परिवहन मंत्री अनिल परब भी मौजूद रहे। इस मौके पर न्यायाधीश भूषण गवई ने नये न्यायालय भवन की आधारशिला भी रखी। 

Web Title: British-era laws need introspection and change, says Uddhav Thackeray

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे