महाराष्ट्र: बीजेपी पूर्व MLA नरेंद्र मेहता ने पार्टी से दिया इस्तीफा, सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर बताई वजह

By भाषा | Published: February 25, 2020 10:49 AM2020-02-25T10:49:49+5:302020-02-25T10:49:49+5:30

गीता जैन पिछले वर्ष विधानसभा चुनाव से पहले तक भाजपा में थीं लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट देने के बजाए अपने विधायक मेहता पर विश्वास जताया था।

BJP Ex MLA Narendra Mehta resigns from the party, releasing video on social media because | महाराष्ट्र: बीजेपी पूर्व MLA नरेंद्र मेहता ने पार्टी से दिया इस्तीफा, सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर बताई वजह

BJP Ex MLA Narendra Mehta photo- Facebook

भाजपा के पूर्व विधायक नरेन्द्र मेहता ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। वह पिछले वर्ष हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में यहां मीरा-भायंदर सीट पर प्रतिद्वंद्वी गीता जैन से हार गए थे। सोमवार को सोशल मीडिया में पोस्ट किए गए वीडियो में मेहता ने कहा कि वह राजनीतिक सन्यास ले रहे हैं लेकिन वह अपने सामाजिक कार्य जारी रखेंगे।

मेहता ने कहा कि अतीत के उनके कार्यों ने भाजपा का ‘नाम खराब’ किया है और अब उन्हें इस बात का एहसास हुआ है कि पार्टी में उनके लिए कोई स्थान नहीं है। इसलिए वह पार्टी के सभी पद छोड़ रहे हैं। पूर्व विधायक मेहता ने कहा कि वह अच्छे और बुरे, दोनों ही वक्त में भाजपा के साथ रहे और मीरा-भायंदर टाउनशिप के लिए उन्होंने भरसक काम किया।

उन्होंने लोगों की सेवा करने का पर्याप्त अवसर देने के लिए पार्टी नेताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके लिए चीजें कठिन हो गई हैं इसलिए वह अलविदा कह रहे हैं।

गौरतलब है कि गीता जैन पिछले वर्ष विधानसभा चुनाव से पहले तक भाजपा में थीं लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट देने के बजाए अपने विधायक मेहता पर विश्वास जताया था। जैन ने निर्दलीय चुनाव लड़ा और मेहता को 15 हजार से अधिक मतों से हराया था। 

Web Title: BJP Ex MLA Narendra Mehta resigns from the party, releasing video on social media because

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे