15 माह की ‘उस’ बच्ची की इलाज दौरान मौत, हार्ट अटैक आने के बाद जिसके लिए कराई गई थी प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग

By फहीम ख़ान | Published: August 31, 2023 05:33 PM2023-08-31T17:33:13+5:302023-08-31T17:37:24+5:30

लैंडिंग के बाद उसकी हालत स्थिर हुई और बच्ची को विमानतल से निजी हॉस्पिटल भेजा गया था। इसी बीच इलाज के दौरान बच्ची ने गुरुवार को दम तोड़ दिया।

15-month-old 'that' girl died during treatment, after having a heart attack, for which emergency landing of the plane was done | 15 माह की ‘उस’ बच्ची की इलाज दौरान मौत, हार्ट अटैक आने के बाद जिसके लिए कराई गई थी प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग

15 माह की ‘उस’ बच्ची की इलाज दौरान मौत, हार्ट अटैक आने के बाद जिसके लिए कराई गई थी प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग

Highlights15 माह की बच्ची को फ्लाइट में सफर के दौरान रविवार रात हार्ट अटैक आ गया थाजिसके बाद विमान की नागपुर में मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थीइसी बीच इलाज के दौरान बच्ची ने गुरुवार को दम तोड़ दिया

नागपुर: विस्तारा एयरलाइंस की बेंगलुरु-दिल्ली फ्लाइट यूके-814 में सवार एक 15 माह की बच्ची को सफर के दौरान रविवार रात हार्ट अटैक आ गया था, जिसके बाद विमान की नागपुर में मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। लैंडिंग के बाद उसकी हालत स्थिर हुई और बच्ची को विमानतल से निजी हॉस्पिटल भेजा गया था। इसी बीच इलाज के दौरान बच्ची ने गुरुवार को दम तोड़ दिया।

किम्स किंग्सवे के डीजीएम (सीसी) एजाज शामी ने बताया कि बच्ची के अवयव एक के बाद एक फेल होने लगे थे। इसी बीच उसकी गुरुवार की दोपहर 3.45 बजे मौत हो गई। अब अस्पताल की ओर से बच्ची के शव को बांग्लादेश में उनके परिजनों के पास भेजने की व्यवस्था कराई जा रही है।

इमरजेंसी लैंडिंग के बाद नागपुर पहुंचने पर बच्ची को ‘स्टेबल हेमोडायनॉमिक’ अवस्था में बाल रोग विशेषज्ञ को सौंप दिया गया था। कुछ समय पहले ही बालिका के हार्ट का इंट्राकार्डियक ऑपरेशन हुआ था. वह जन्मजात हृदय रोग ‘सायनोटिक’ से पीड़ित थी।

Web Title: 15-month-old 'that' girl died during treatment, after having a heart attack, for which emergency landing of the plane was done

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे