सवा लाख की दवाईयों से हुआ वीर बगीची हनुमान मंदिर में श्रृंगार, लाखों की संख्या में भक्तों ने दर्शन किए

By मुकेश मिश्रा | Published: August 7, 2023 07:49 PM2023-08-07T19:49:57+5:302023-08-07T19:52:36+5:30

पंचकुईया स्थित वीर बगीची हनुमान मंदिर में श्रावण मास के पांचवे सोमवार को वीर अलीजा हनुमान मंदिर का सवा लाख की दवाईयों से अद्भुत श्रृंगार किया गया। गर्भगृह से लेकर मंदिर परिसर के बाहरी हिस्सों को दवाईयों से सजाया गया।

Veer Bagichi Hanuman Temple was decorated with medicines worth 1.25 lakhs lakhs of devotees visited | सवा लाख की दवाईयों से हुआ वीर बगीची हनुमान मंदिर में श्रृंगार, लाखों की संख्या में भक्तों ने दर्शन किए

सवा लाख की दवाईयों से हुआ अलीजा सरकार का अद्भुत साज-श्रृंगार

Highlightsसवा लाख की दवाईयों से हुआ अलीजा सरकार का अद्भुत साज-श्रृंगारवीर बगीची में सोमवार को लाखों की संख्या में भक्तों ने दर्शन किएगर्भगृह से लेकर मंदिर परिसर के बाहरी हिस्सों को दवाईयों से सजाया गया

इन्दौर: स्वच्छता एवं अंगदान में तो इन्दौर शहर नंबर वन पर है ही लेकिन स्वास्थ्य में भी शहर को नंबर वन बनाने की पहल पंचकुईया स्थित वीर बगीची हनुमान मंदिर से की गई। श्रावण मास के पांचवे सोमवार को वीर अलीजा हनुमान मंदिर का सवा लाख की दवाईयों से अद्भुत श्रृंगार किया गया। दवाईयों एवं अस्पताल की थीम पर सजे हनुमान को निहारने हजारों की संख्या में भक्त सोमवार को अलीजा सरकार के दरबार में पहुंचे थे।

वीर बगीची गादीपति बाल ब्रह्मचारी पवनानंद महाराज ने बताया कि देश में संभवत: वीर बगीची पहला मंदिर हैं जहां पहली बार दवाईयों से श्रृंगार किया गया। गर्भगृह से लेकर मंदिर परिसर के बाहरी हिस्सों को दवाईयों से सजाया गया। डॉक्टर एवं दवाईयों की थीम पर श्रृंगारित मंदिर को 21 कलाकारों की टीम ने आकार दिया एवं 6 दवाईयों की कलर थीम पर सजावट की गई थी। जिसमें 4 से 5 घंटों को समय लगा।

भजनों ने बांधा समा

वीर बगीची में सोमवार को लाखों की संख्या में भक्तों ने दर्शन किए। वहीं जहां एक ओर अखण्ड रामायण पाठ मंदिर परिसर में किया जा रहा है तो वहीं दूसरी द्वारकामंत्री की भजन संध्या ने सभी भक्तों को मध्यरात्रि तक थिरकाए रखा।

मंगलवार को भी भक्त कर सकेंगे दर्शन

वीर बगीची में हुए अलीजा सरकार के अद्भुत श्रृंगार को भक्त मंगलवार को भी निहार सकेंगे। डॉक्टर एवं दवाईयों की थीम पर सजे दरबार के साथ ही यहां अंगदान की झांकी भी सजाई गई है जो यहां आने वाले भक्तों का आकर्षण का केंद्र रही। बुधवार को सभी दवाईयों को एमवायएच अस्पताल में जरूरतमंद मरीजों को बांटा जाएगा। 

बता दें कि अलग थीम पर किए गए वीर बगीची हनुमान मंदिर के श्रृंगार की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है। इस अद्भुत साज-श्रृंगार की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। एक बार तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब मंगलवार को और ज्यादा भीड़ जुटने की संभावना है। 

Web Title: Veer Bagichi Hanuman Temple was decorated with medicines worth 1.25 lakhs lakhs of devotees visited

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे