जबलपुर में एलपीजी ले जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे, अनलोडिंग के दौरान हुआ हादसा

By अंजली चौहान | Published: June 7, 2023 10:18 AM2023-06-07T10:18:25+5:302023-06-07T10:24:29+5:30

मध्य प्रदेश के जबलपुर में मालगाड़ी के पटरी से उतरने पर हादसा हो गया हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है।

Madhya Pradesh Two coaches of goods train carrying LPG derailed in Jabalpur accident occurred during unloading | जबलपुर में एलपीजी ले जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे, अनलोडिंग के दौरान हुआ हादसा

photo credit: twitter

Highlightsमध्य प्रदेश के जबलपुर में मालगाड़ी पटरी से उतरने से हादसा हो गयाएलपीजी ले जा रही रेल में हुआ हादसा हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है

जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे से हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि एलपीजी ले जा रही ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उस वक्त उतर गए जब अनलोडिंग हो रही थी।

गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। ये हादसा ऐसे वक्त में हुआ है जब हाल ही में ओडिशा ट्रेन हादसे के कारण पूरा देश शोक में डूब गया। 

गौरतलब है कि ये हादसा कल रात को हुआ है। ट्रेनों की कोई मेन लाइन आवाजाही प्रभावित नहीं हुई। मेन लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही सामान्य है। साइडिंग अधिकारियों की मौजूदगी में सुबह के बाद बहाली का काम शुरू हुआ।

जानकारी के अनुसार, गैस फैक्ट्री के अंदर रेक खाली करने जा रही एक मालगाड़ी से एलपीजी रेक के दो वैगन के पटरी से उतर जाने से मंगलवार रात एक बड़ा हादसा टल गया।

घटना जिले के शाहपुरा भिटोनी स्टेशन पर भारत पेट्रोलियम डिपो के पास हुई। सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी देर रात दुर्घटना राहत वाहन के साथ मौके पर पहुंचे। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। 

बता दें कि हाल ही में ओडिशा के बालासोर में हुए सड़क हादसे में करीब 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई जबकि हजार से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। ये हादसा तीन ट्रेनों के टकरा जाने कारण हुआ। इस मामले को लेकर सरकार ने सीबीआई को जांच सौंप दी है। 

Web Title: Madhya Pradesh Two coaches of goods train carrying LPG derailed in Jabalpur accident occurred during unloading

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे