मध्य प्रदेश: रायसेन में नदी में बस गिरने से बड़ा हादसा, 6 लोगों की मौत

By भाषा | Published: October 3, 2019 01:56 PM2019-10-03T13:56:59+5:302019-10-03T13:56:59+5:30

रायसेन के जिला कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने पीटीआई-भाषा को बताया कि यह बस इंदौर से चल कर छतरपुर जा रही थी और रीछन नदी में गिर गई।

Madhya Pradesh: Major accident due to bus fall in Raisen, 6 people dead | मध्य प्रदेश: रायसेन में नदी में बस गिरने से बड़ा हादसा, 6 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश: रायसेन में नदी में बस गिरने से बड़ा हादसा, 6 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के रायसेन के पास बुधवार देर रात एक निजी बस के उफनती नदी में गिर जाने से छह लोगों की मौत हो गई और 18 घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना राजधानी भोपाल से 40 किलोमीटर दूर बुधवार देर रात करीब डेढ़ बजे हुई। रायसेन के जिला कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने पीटीआई-भाषा को बताया कि यह बस इंदौर से चल कर छतरपुर जा रही थी और रीछन नदी में गिर गई।

उन्होंने बताया कि हादसे में बस में सवार छह यात्रियों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए। भार्गव ने बताया कि 11 घायलों को इलाज के लिए भोपाल भेजा गया है जबकि सात को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। भार्गव खुद और पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला बचाव कार्य की निगरानी के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। क्रेन की मदद से बस को पानी से बाहर निकालने के प्रयास जारी हैं।

उन्होंने कहा कि संभवत: बस तेज गति से जा रही थी और चालक के बस पर से नियंत्रण खो देने के बाद वह पुल की दीवार तोड़ते हुए नदी में जा गिरी। कलेक्टर ने कहा कि मूसलाधार बारिश के चलते रीछन नदी उफान पर है। 

Web Title: Madhya Pradesh: Major accident due to bus fall in Raisen, 6 people dead

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे