मुरैना: मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को जौरा नगर पंचायत को नगर पालिका बनाने की घोषणा की। जब सीएम यह घोषणा कर रहे थे तब कार्यक्रम स्थल पर जोरदार बारिश हो रही थी। हालांकि सीएम ने बारिश के बीच में ही यह घोषणा की।
उन्होंने प्रदेश में बारिश के लिए भगवान महाकाल को दिया धन्यवाद दिया। अपने संबोधन में राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, मेरी जनता भीग रही है तो मैं भी भीगते हुए सभा करूंगा और भाषण दूंगा। इस दौरान जनता ने भी भीगते हुए बारिश में पूरे जोश के साथ अपने मुख्यमंत्री का भाषण सुना।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भरी बारिश में भीगते सीएम की तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, "मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना के जौरा में बरसते पानी में जौरा नगर पंचायत को नगर पालिका बनाने की घोषणा कर नगर वासियों को अभूतपूर्व सौगात दी।"