Madhya Pradesh:"पूर्व मंत्री ने धोखा भी खाया, मौत भी वरण कर ली, अब मेरा नंबर", भाजपा विधायक की पोस्ट ने मचाई खलबली

By मुकेश मिश्रा | Published: September 22, 2023 08:38 PM2023-09-22T20:38:04+5:302023-09-22T20:39:51+5:30

भाजपा के सिरोंज से विधायक उमाकांत शर्मा वैसे लंबे समय से पार्टी नेताओं से नाराज नजर आ रहे हैं। उनकी नाराजगी दिनों दिन बढ़ती जा रही है।

"Former minister cheated, even chose death, now it's my turn", BJP MLA's post created a stir in MP | Madhya Pradesh:"पूर्व मंत्री ने धोखा भी खाया, मौत भी वरण कर ली, अब मेरा नंबर", भाजपा विधायक की पोस्ट ने मचाई खलबली

Madhya Pradesh:"पूर्व मंत्री ने धोखा भी खाया, मौत भी वरण कर ली, अब मेरा नंबर", भाजपा विधायक की पोस्ट ने मचाई खलबली

Google NewsNext
Highlightsसिंरोज के भाजपा विधायक की एक पोस्ट सामने आई है, जिसमें उनका दर्द छलका हैउन्होंने इस पोस्ट में कहा है कि पूर्व मंत्री स्वर्गीय लक्ष्मीकांत शर्मा ने धोखा भी खाया और मौत भी वरण कर ली, अब मेरा नंबर हैभाजपा के सिरोंज से विधायक उमाकांत शर्मा वैसे लंबे समय से पार्टी नेताओं से नाराज नजर आ रहे हैं

भोपाल: प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा की मुसीबतें कम होने की बजाय बढ़ती जा रही हैं। टिकट को लेकर नाराज नेता जहां पार्टी छोड़ रहे हैं, वहीं वर्तमान विधायकों की नाराजगी भी नजर आ रही है। अब सिंरोज के भाजपा विधायक की एक पोस्ट सामने आई है, जिसमें उनका दर्द छलका है। उन्होंने इस पोस्ट में कहा है कि पूर्व मंत्री स्वर्गीय लक्ष्मीकांत शर्मा ने धोखा भी खाया और मौत भी वरण कर ली, अब मेरा नंबर है।

भाजपा के सिरोंज से विधायक उमाकांत शर्मा वैसे लंबे समय से पार्टी नेताओं से नाराज नजर आ रहे हैं। उनकी नाराजगी दिनों दिन बढ़ती जा रही है। अब हाल ही में उनकी सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट के बाद वे एक बार फिर चर्चा में आए हैं। उमाकांत शर्मा ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली है। इसमें उन्होंने खुद की जान को खतरा बताया है। 

पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि अगर मेरे अंत के भी अंत में सिर्फ दो ही चीजें बचें, धोखा देना और धोखा खाना तो मैं धोखा खाना ही पसंद करूंगा और फिर क्यों न मुझे मृत्यु का वरण ही करना पड़े। उन्होंने लिखा कि ये बात अलग है कि हम सबके परम प्रिय, सिरोंज-लटेरी क्षेत्र के लाडले बेटे, मेरे सर्वस्व, मेरे मंझले भाई परम श्रद्धेय स्वर्गीय लक्ष्मीकांत शर्मा ने धोखा भी खाया और मौत भी वरण कर ली और अब मेरा नंबर है। मैं मर जाऊंगा, लेकिन धोखा किसी को नहीं दूंगा। धोखा देकर झूठ बोलकर मुझे मारने पर तुले हुए महानुभावों का भगवान आपका भी भला करें।

भ्रष्टाचार पर हैं मुखर

पूर्व मंत्री स्वर्गीय लक्ष्मीकांत शर्मा के भाई उमाकांत शर्मा पिछले लंबे समय से अपने क्षेत्र में हुए भ्रष्टाचार को लेकर काफी मुखर रहे है। दरअसल सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर सिंरोज क्षेत्र के किसी व्यक्ति ने भ्रष्टाचार को लेकर उन्हें घेरते हुए एक पोस्ट डाली थी। इसके बाद से उमाकांत शर्मा लगातार यह कहते रहे हैं कि मैं मर जाउंगा, मगर भ्रष्टाचार नहीं करूंगा। वे कई बार मंच से ये बातें दोहराते रहे हैं।

Web Title: "Former minister cheated, even chose death, now it's my turn", BJP MLA's post created a stir in MP

मध्य प्रदेश से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे

टॅग्स :Madhya Pradesh Education