लाइव न्यूज़ :

LOKMAT EXCLUSIVE: मोदी ने विजयवर्गी को लगाई फटकार, परिवारवाद के सख्त खिलाफ होने के दिए साफ संकेत

By हरीश गुप्ता | Updated: March 25, 2019 07:46 IST

Open in App

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी के तमाम छोटे-बड़े नेताओं को साफ और सख्त संदेश दे दिया है कि वह लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन में परिवारवाद के सख्त खिलाफ हैं. शुक्रवार रात मध्यप्रदेश के 29 उम्मीदवारों के चयन के लिए आयोजित केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में तो मोदी ने इसी मुद्दे पर कैलाश विजयवर्गीय को सबके सामने फटकार लगा दी. बैठक में जैसे ही मोदी की निगाह मध्यप्रदेश के वरिष्ठ नेता विजयवर्गीय पर गई, उन्होंने नाराजगी के सुर में कहा, ''कैलाशजी, मैं आपसे बहुत नाराज हूं.

मैं इस बात को कतई नहीं भुला पा रहा हूं कि आपने अपने बेटे को टिकट दिलाने की कोशिश की.'' मोदी के ऐसा कहते ही बैठक में सन्नाटा फैल गया. मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विदिशा से पत्नी के टिकट के लिए प्रयासों से भी प्रधानमंत्री नाराज हैं. गोपाल भार्गव अपने बेटे और बाबूलाल गौर अपने रिश्तेदार के टिकट के लिए प्रयासरत हैं. एक तीर से कई निशाने विजयवर्गीय को फटकार लगाकर मोदी ने एक तीर से कई निशाने साध दिए. हालांकि यह मामला पुराना हो चुका है, जब कैलाश विजयवर्गीय ने मध्यप्रदेश में अपनी विधायक की सीट छोड़कर बेटे के नाम की सिफारिश की. उनके बेटे को इंदौर से टिकट मिला और वह बड़े अंतर से जीता भी. वैसे खुद विजयवर्गीय इस दावे के साथ इंदौर लोकसभा सीट पर उम्मीदवारी का दावा कर रहे हैं कि सुमित्रा महाजन 75 वर्ष की उम्र को पार कर चुकी हैं. 

टिकट के लिए सिफारिश के बढ़ते चलन से नाराज

प्रधानमंत्री की फटकार ने शायद इस अध्याय को भी बंद कर दिया. नाराजगी की वजह प्रधानमंत्री ने इस चार माह पुराने मामले को शायद सबसे सामने इसलिए उठाया क्योंकि वह भाजपा नेताओं में अपने परिजनों की टिकट के लिए सिफारिश के बढ़ते चलन से नाराज हैं. बैठक में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, अरूण जेटली, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, जे.पी. नड्डा, शिवराज सिंह चौहान, गोपाल भार्गव सहित अनेक नेता मौजूद थे.

शाह करेंगे फैसला

सीईसी ने मध्यप्रदेश की 14 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा को टालते हुए केवल 15 उम्मीदवार ही घोषित किए. बाकी के उम्मीदवारों का फैसला भाजपा अध्यक्ष शाह पर छोड़ दिया गया है. इससे ऐसे अनेकानेक नेताओं की उम्मीदों पर पानी फिर गया है जो अपने बच्चों, रिश्तेदारों को टिकट दिलाने का सपना देख रहे थे. अब तक घोषित 300 उम्मीदवारों की सूची में एक मधुबनी सीट को छोड़कर भाजपा ने कहीं से भी किसी नेता के बच्चों या रिश्तेदारों की नई दावेदारी को भाव नहीं दिया है. मधुबनी से हुकुमदेव नारायण के बेटे अशोक यादव इस मामले में अपवाद हैं. अनुराग ठाकुर और दुष्यंत सिंह को वर्तमान सांसद होने का लाभ मिला है.

टॅग्स :लोकसभा चुनावनरेंद्र मोदीमध्य प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

मध्य प्रदेश अधिक खबरें

मध्य प्रदेशमध्यप्रदेश: पूर्व विधायक मुकेश चतुर्वेदी की बिगड़ी तबीयत, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की तत्परता से एयरलिफ्ट कर कराया गया ग्वालियर शिफ्ट

मध्य प्रदेशMP Assembly Elections 2023: दो सीटों पर भतीजे परेशान कर रहे चाचा को, टिमरनी और देवतालाब में चाचा-भतीजे आमने-सामने

मध्य प्रदेशMadhya Pradesh: किसानों को भा रही भावांतर योजना, आज इस अंदाज में कहेंगे सीएम डॉ. मोहन को थैंक्स, जानें क्या है तैयारी?

मध्य प्रदेशयाचक की दीनता का दु:ख और दाता के स्वाभिमान का सुख

मध्य प्रदेशवनों से संबंधित प्रस्तावित नीति विचारोपरांत ही लागू होगी: मुख्यमंत्री मोहन यादव