लाइव न्यूज़ :

देव मुरारी बापू ने दी कमलनाथ सरकार को चेतावनी, कहा- सोमवार को आवास के बाहर करूंगा आत्महत्या

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 18, 2019 20:51 IST

देव मुरारी बापू ने यह चेतावनी आज राजधानी में मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ को दी है. बापू ने कहा कि कांग्रेस के लिए मैंने चुनाव के दौरान प्रचार किया, उस वक्त नेताओं ने उन्हें आश्वस्त किया था कि वे उनका मान सम्मान रखेंगे

Open in App

मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार के लिए अब फिर एक बाबा संकट बन गए हैं. इस बार कथा वाचक देव मुरारी बापू ने कमलनाथ सरकार के चेतावनी दी है कि उनका मान-सम्मान नहीं रखा गया तो वे कल सोमवार को मुख्यमंत्री निवास के सामने आत्महत्या कर लेंगे. बापू की इस चेतावनी के बार सरकार की चिंता बढ़ गई है.

देव मुरारी बापू ने यह चेतावनी आज राजधानी में मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ को दी है. बापू ने कहा कि कांग्रेस के लिए मैंने चुनाव के दौरान प्रचार किया, उस वक्त नेताओं ने उन्हें आश्वस्त किया था कि वे उनका मान सम्मान रखेंगे, मगर सरकार बनने के बाद अब उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए प्रचार करने के बाद अब उनके प्रवचन सुनने के लिए लोग भी कम आने लगे हैं, इस कारण वे संकट के दौर से गुजर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे पहले भी धर्मस्य मंत्री पी.सी.शर्मा के साथ मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलकर अपनी बात रख  चुके हैं. उन्होंने मुलाकात में 15 अगस्त तक उन्हें मान-सम्मान न दिए जाने पर कुछ भी कदम उठाने की बात मुख्यमंत्री से कही थी.

इस दौरान उन्होंने उन्हें आश्वस्त किया था कि आप इंतजार करें. बाबा बनना चाहते हैं गौ संवर्धन बोर्ड का अध्यक्ष कथावाचक देव मुरारी बापू ने गौ संवर्धन बोर्ड का अध्यक्ष बनने की बात कही थी. इस पर धर्मस्य मंत्री पी.सी.शर्मा ने कहा कि राज्य के गौ संवर्धन बोर्ड अस्तित्व में नहीं है. इस वजह से उन्हें बोर्ड का अध्यक्ष बनाया ही नहीं जा सकता. शर्मा ने कहा कि मैंने बाबा को पत्र लिखकर आश्वस्त किया है कि वे जल्दबाजी न करें उन्हें सरकार में मान-सम्मान दिया जाएगा.  

मंत्री शर्मा ने यह स्वीकार किया कि वे बाबा को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिले थे. इस मुलाकात में भी बाबा को आश्वस्त किया था कि उन्हें सरकार में एडजस्ट किया जाएगा. बाबाओं के कारण मुश्किल में कांग्रेस राज्य में सरकार बनाने के बाद से कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के लिए बाबा परेशानी का कारण बनते जा रहे हैं.

पहले कम्प्यूटर बाबा ने सरकार को परेशानी में डाला था, इसके बाद उन्हें नर्मदा न्यास बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया, मगर उनकी हेलीकाप्टर की मांग अब भी सरकार ने पूरी नहीं की है, जिसके चलते वे कई बार अपनी नाराजगी भी जता चुके हैं. इसके अलावा मिर्ची बाबा के नाम से पहचाने जाने वाले वैराग्यनंद स्वामी की जलसमाधी को लेकर भी संकट सरकार पर गहराया था. बाबा ने लोक सभा चुनाव में दिग्विजय सिंह की जीत न होने पर जल समाधी लेने की बात कही थी. 

सिंह को हार मिली तो उन पर जल समाधी के लिए दबाव बना, इसके चलते वे कुछ दिन अज्ञातवास में रहकर प्रकट हुए और जलसमाधी लेने के लिए प्रशासन से अनुमति मांगी. जैसे-तैसे सरकार ने उन्हें समझाया था, अब कथावाचक देव मुरारी बापू ने कमलनाथ सरकार को संकट में डाला है. वे सोमवार को क्या कदम उठाते हैं, यह तो कहा नहीं जाता, मगर राज्य के धर्मस्य मंत्री पी.सी.शर्मा आज से ही उन्हें समझाने में जुटे हैं, मगर बाबा नहीं मान रहे हैं.

टॅग्स :शिवराज सिंह चौहान
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारमहात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियमः 365 दिन में 150 दिन काम?, ग्रामीण क्षेत्रों में 100 दिनों के अलावा 50 दिनों का अतिरिक्त रोजगार

भारतक्या शिवराज सिंह चौहान होंगे अगले भाजपा अध्यक्ष? कृषि मंत्री ने महाभारत का हवाला देकर दिया जवाब

भारतसंघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात, क्या भाजपा अध्यक्ष बनेंगे आप?, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान दिया जवाब

कारोबारMP BEML Unit: 'ब्रह्मा' बदल देगी एमपी की सूरत, रोजगार-उद्योगों की लगेगी झड़ी, जानें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किस बात पर दिया जोर?

कारोबारPM Kisan 20th Installment: इंतजार खत्म, इस दिन 20वीं किस्त, पीएम मोदी 9.7 करोड़ किसानों को 20,500 करोड़ रुपये

मध्य प्रदेश अधिक खबरें

मध्य प्रदेशमध्यप्रदेश: पूर्व विधायक मुकेश चतुर्वेदी की बिगड़ी तबीयत, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की तत्परता से एयरलिफ्ट कर कराया गया ग्वालियर शिफ्ट

मध्य प्रदेशMP Assembly Elections 2023: दो सीटों पर भतीजे परेशान कर रहे चाचा को, टिमरनी और देवतालाब में चाचा-भतीजे आमने-सामने

मध्य प्रदेशMadhya Pradesh: किसानों को भा रही भावांतर योजना, आज इस अंदाज में कहेंगे सीएम डॉ. मोहन को थैंक्स, जानें क्या है तैयारी?

मध्य प्रदेशयाचक की दीनता का दु:ख और दाता के स्वाभिमान का सुख

मध्य प्रदेशवनों से संबंधित प्रस्तावित नीति विचारोपरांत ही लागू होगी: मुख्यमंत्री मोहन यादव