भोपाल: मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर सियासत शुरू हो गई है। पीएम मोदी के दौरे को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस खासा आक्रामक है और इसी आक्रामक्ता के क्रम में कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने पीएम मोदी को लेकर बेहद अमर्यादित और विवादित टिप्पणी की है। कांग्रेस नेता अरुण यादव ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर उनसे दिवंगत पिता का जिक्र किया।
इसे लेकर सूबे की सत्ताधारी भाजपा ने अरुण यादव के बयान को निम्नस्तरीय बताया और कहा कि पीएम मोदी के आगमन से कांग्रेस नेताओं का विवेक और दिमागी संतुलन पूरी तरह से खो चुका है और इसी कारण से अरुण यादव बेहद ओछी मानसिकता के साथ प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ बेहद अपमानजनक टिप्पणी की है।
इस संबंध में भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बुधवार को कहा कि 27 जून को पीएम मोदी भोपाल से देश के 10 लाख बूथों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करने वाले हैं। इसे लेकर कांग्रेस विचलित हो गई है और इस कारण से प्रधानमंत्री के विषय में इस तरह के निंदनीय बयान दे रही है।
दरअसल यह विवाद उस समय उठा, जब भोपाल में कांग्रेस नेता अरुण सिंह ने पत्रकारों द्वारा पीएम मोदी के राज्य के प्रस्तावित दौरे के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा,"मोदी जी आ सकते हैं। उनसे ऊपर वाले भी आ सकते हैं। नड्डा जी (भाजपा प्रमुख) आ रहे हैं। अगर मोदी जी के पापा चाहते हैं, वो भी आ सकते हैं, हमें कोई इश्यू नहीं है।"
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अरुण यादव की इस टिप्पणी पर सत्ताधारी भाजपा बेहद आक्रामक है। यादव के बयान की आलोचना करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "अरुण यादव द्वारा की गई टिप्पणी उनकी निम्न स्तर की मानसिकता को दर्शाती है। यह कांग्रेस की संस्कृति और उनके 'मोहब्बत की दुकान' (राहुल गांध ने कहा था) को दर्शाती है।"
सीएम शिवराज ने कहा, "मोदी जी इस देश के गौरव हैं और देश के नागरिकों के स्वाभिमान भी हैं। अरुण यादव ने पीएम के खिलाफ ऐसी ओछी टिप्पणी करके राजनीतिक शालीनता की सारी हदें पार कर दी है।" उन्होंने कहा कि कांग्रेस सबसे निचले स्तर पर जा रही है और जब वह जमीन पर लोकप्रिय प्रधानमंत्री के साथ मुकाबला करने में अक्षम हो गई है, तो वह अभद्र और असंस्कृत भाषा का प्रयोग करने पर उतर आई है।
वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अरुण यादव की टिप्पणी दर्शाती है कि कांग्रेस नेता 'पूरी तरह से असंस्कृत' हो गए हैं। उनका विचलन बहुत तेजी से हुआ है।