लाइव न्यूज़ :

Assembly Elections 2023: ''कांग्रेस जहां भी आती है, विनाश लाती है'', प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बेहद तीखा हमला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: November 14, 2023 13:12 IST

पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के बैतूल में चुनावी प्रचार करते हुए कांग्रेस पर हमला किया और कहा कि कांग्रेस ने मान लिया है कि मोदी की गारंटी के सामने उसके झूठे वादे काम नहीं करेंगे।

Open in App
ठळक मुद्देपीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के बैतूल में चुनावी प्रचार करते हुए कांग्रेस पर किया जबरदस्त हमला कांग्रेस ने मान लिया है कि मोदी की गारंटी के सामने उसके झूठे वादे काम नहीं करेंगेकांग्रेस का हाथ चोरी करना और लूटना जानता है, कांग्रेस जहां भी आती है, विनाश लाती है

बैतूल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान बैतूल में विपक्षी दल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस ने स्वीकार कर लिया है कि मोदी की गारंटी के सामने उसके फर्जी वादे काम नहीं करेंगे।

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "कांग्रेस के कुछ नेता घर पर बैठे हैं, उनका बाहर जाने का भी मन नहीं कर रहा है। दरअसल कांग्रेस नेताओं को पता नहीं है कि वे लोगों को क्या कहेंगे। कांग्रेस ने मान लिया है कि मोदी की गारंटी के सामने उसके झूठे वादे काम नहीं करेंगे।"

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पीएम मोदी ने आगे कहा कि यह चुनाव कांग्रेस के भ्रष्टाचार और लूट के हाथ को मध्य प्रदेश के खजाने पर छूने से रोकने के लिए है।

उन्होंने कहा, "यह चुनाव कांग्रेस के भ्रष्टाचार और लूट के हाथ को मध्य प्रदेश के खजाने को छूने से रोकने के लिए है। आप लोगों को याद रखना चाहिए कि कांग्रेस का हाथ चोरी करना और लूटना जानता है। आप जानते हैं कि कांग्रेस जहां भी आती है, विनाश लाती है।"

प्रधानमंत्री ने अपनी बात को बढ़ाते हुए आगे कहा कि उन्हें पूरे मध्य प्रदेश से रिपोर्ट मिलती रहती है कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में हार स्वीकार कर ली है।

उन्होंने कहा, "जैसे-जैसे 17 नवंबर नजदीक आ रहा है, कांग्रेस के दावों की पोल खुलती जा रही है। आज हमें पूरे मध्य प्रदेश से रिपोर्ट मिली कि कांग्रेस ने हार स्वीकार कर ली है और अब वे किस्मत के भरोसे बैठे हैं।"

पीएम मोदी ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश की जनता में बीजेपी के प्रति अभूतपूर्व विश्वास और स्नेह है। प्रधानमंत्री ने कहा, "कांग्रेस ने कभी भी जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने पर विश्वास नहीं किया। उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि राम मंदिर निर्माण वास्तविकता होगी, लेकिन हमने यह किया है।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बुधवार को चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा और वह बिरसा मुंडा की जयंती मनाने के लिए झारखंड में रहेंगे।

उन्होंने कहा, "यह मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मेरी आखिरी रैली है क्योंकि चुनाव प्रचार कल समाप्त होगा। कल बिरसा मुंडा और झारखंड की जयंती है। इसलिए, मैं कल झारखंड का दौरा करूंगा।"

पीएम ने आगे कहा, "भाजपा द्वारा आपसे किए गए सभी वादे पूरे होंगे, ये मेरी गारंटी है। मैं आप सभी से अपील करता हूं कि घर जाएं और सभी को बताएं कि मोदी यहां आए हैं।"

मालूम हो कि मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

टॅग्स :मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023विधानसभा चुनाव 2023नरेंद्र मोदीकांग्रेसBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

मध्य प्रदेश अधिक खबरें

मध्य प्रदेशमध्यप्रदेश: पूर्व विधायक मुकेश चतुर्वेदी की बिगड़ी तबीयत, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की तत्परता से एयरलिफ्ट कर कराया गया ग्वालियर शिफ्ट

मध्य प्रदेशMP Assembly Elections 2023: दो सीटों पर भतीजे परेशान कर रहे चाचा को, टिमरनी और देवतालाब में चाचा-भतीजे आमने-सामने

मध्य प्रदेशMadhya Pradesh: किसानों को भा रही भावांतर योजना, आज इस अंदाज में कहेंगे सीएम डॉ. मोहन को थैंक्स, जानें क्या है तैयारी?

मध्य प्रदेशयाचक की दीनता का दु:ख और दाता के स्वाभिमान का सुख

मध्य प्रदेशवनों से संबंधित प्रस्तावित नीति विचारोपरांत ही लागू होगी: मुख्यमंत्री मोहन यादव