लाइव न्यूज़ :

Assembly Elections 2023: "भाजपा के कई नेता आ सकते हैं कांग्रेस के खेमे में" कमलनाथ ने किया बड़े चुनावी उलटफेर का दावा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: October 31, 2023 13:52 IST

कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी से कई नेता कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले हैं।

Open in App
ठळक मुद्देकमल नाथ का दावा चुनाव से पहले कई भाजपा के नेता कांग्रेस में शामिल होंगेउन्होंने कहा कि जो भाजपा नेता मतदाताओं की भावनाओं को समझ रहे हैं, वो कांग्रेस में शामिल होंगेराज्य की जनता केवल प्याज की कीमतों से नहीं, हर तरह की महंगाई को लेकर परेशान है

भोपाल:कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी से कई नेता कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक कमलनाथ ने मंगलवार को राजधानी भोपाल में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "भाजपा से कई लोग कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं और वे सभी सच्चाई का समर्थन करेंगे। वे मध्य प्रदेश के मतदाताओं की भावनाओं को समझ रहे हैं, इसलिए वे कांग्रेस पार्टी में शामिल होना चाहते हैं।"

वहीं प्याज की तेजी से बढ़ रही कीमतों पर कमलनाथ ने कहा, "प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी से लोगों की आंखों में आंसू आ रहे हैं। यह प्याज की महंगाई एक बात है। इस राज्य में कौन सी महंगाई नहीं है? राज्य की जनता इससे त्रस्त है।" पिछले वर्षों में महंगाई और अब प्याज की कीमत में बढ़ोतरी शुरू हो गई है।”

इसके अलावा सोमवार शाम में दिल्ली में हुई कांग्रेस की बैठक के बारे में पूर्व मुख्यमंत्री नाथ ने कहा, ''कांग्रेस पार्टी की बैठक आगामी राज्य विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मध्य प्रदेश की यात्राओं को लेकर आयोजित की गई थी।

इससे पहले सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कमलनाथ पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया था कि कमलनाथ मध्य प्रदेश के हैं ही नहीं।

उन्होंने कहा, "मध्य प्रदेश कमलनाथ का राज्य नहीं है। उन्हें मध्य प्रदेश से कोई लगाव नहीं है। मध्य प्रदेश को 'चौपट प्रदेश' कहना राज्य और राज्य के लोगों का अपमान है। अगर उन्हें मुझसे राजनीतिक दुश्मनी है तो उन्हें मुझे निशाना बनाना चाहिए लेकिन राज्य लोग देश या मध्य प्रदेश का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।''

मालूम हो कि मध्य प्रदेश उन पांच राज्यों में से एक है, जहां इस साल चुनाव होने हैं। राज्य में 17 नवंबर को एक चरण में मतदान होना है और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। मतदाता मतदान के जरिये नई विधानसभा के लिए 230 विधायकों को चुनेंगे।

टॅग्स :मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023विधानसभा चुनाव 2023Kamal Nathकांग्रेसशिवराज सिंह चौहानShivraj Singh Chouhan
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

मध्य प्रदेश अधिक खबरें

मध्य प्रदेशमध्यप्रदेश: पूर्व विधायक मुकेश चतुर्वेदी की बिगड़ी तबीयत, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की तत्परता से एयरलिफ्ट कर कराया गया ग्वालियर शिफ्ट

मध्य प्रदेशMP Assembly Elections 2023: दो सीटों पर भतीजे परेशान कर रहे चाचा को, टिमरनी और देवतालाब में चाचा-भतीजे आमने-सामने

मध्य प्रदेशMadhya Pradesh: किसानों को भा रही भावांतर योजना, आज इस अंदाज में कहेंगे सीएम डॉ. मोहन को थैंक्स, जानें क्या है तैयारी?

मध्य प्रदेशयाचक की दीनता का दु:ख और दाता के स्वाभिमान का सुख

मध्य प्रदेशवनों से संबंधित प्रस्तावित नीति विचारोपरांत ही लागू होगी: मुख्यमंत्री मोहन यादव