Assembly Elections 2023: मप्र विधानसभा चुनाव में 40 सीट पर करीबी मुकाबला, फड़नवीस ने कहा-नागपुर से विधानसभा चुनाव लड़ूंगा
By फहीम ख़ान | Updated: November 18, 2023 19:58 IST2023-11-18T19:57:35+5:302023-11-18T19:58:44+5:30
Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ और मतगणना तीन दिसंबर को होगी.

file photo
Assembly Elections 2023: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने शनिवार को कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में महिलाओं के वोट निर्णायक साबित होंगे और उन्होंने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रति जबरदस्त उत्साह दिखाया है. मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ और मतगणना तीन दिसंबर को होगी.
फड़नवीस ने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान राज्य में भाजपा की कई रैलियों को संबोधित किया था. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में 40 सीट पर करीबी मुकाबला होगा. मध्य प्रदेश में 5,60,58,521 मतदाताओं में से 2,87,82,261 पुरुष और 2,71,99,586 महिलाएं हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या वह 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, फड़नवीस ने कहा कि वह नागपुर से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.
पृथक विदर्भ अब चुनावी मुद्दा नहीं
पृथक विदर्भ बनाने की घोषणा को लेकर पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा कि एक जमाना था जब जांभुवंतराव धोटे के नेतृत्व में पृथक विदर्भ की मांग और आंदोलन चरम पर पहुंच गया था. लेकिन इसके बाद से ही यह मांग उतनी कारगर साबित नहीं हो सकी. अब तो पृथक विदर्भ चुनावी मुद्दा भी नहीं बन सकता है. जिस वजह से फिलहाल इसकी घोषणा होने के कोई आसार नहीं है.
एक्सप्रेस हाईवे पर शुरुआत में हादसे होते ही है
समृद्धि महामार्ग पर होने वाले हादसों पर बोलते हुए फड़नवीस ने कहा कि आमुमन हर एक्सप्रेस हाईवे पर शुरुआती दिनों में हादसे होते ही है. क्योंकि वाहन चालकों को अचानक ज्यादा गति में वाहन दौड़ाने मिल जाता है और उनके वाहन उस गति के लिए सक्षम नहीं होते है. समृद्धि पर भी पहले यही सबकुछ हुआ है. लेकिन अब धीरे -धीरे वाहन चालक अपनी गलतियों को समझने लगे है. आने वाले समय में समृद्धि भी यात्रा के लिए बेहद सुरक्षित महामार्ग बन जाएगा.
मध्य प्रदेश का विदर्भ से पुराना रिश्ता
भाजपा ने फड़नवीस को मध्य प्रदेश चुनाव में अन्य नेताओं की तुलना में ज्यादा महत्व दिया. इस पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश, विदर्भ से सटा हुआ है, और दोनों का पुराना रिश्ता भी है. इसीलिए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी.
गढ़चिरोली में निवेश बढ़ेगा
फड़नवीस ने इस समय यह भी कहा कि विदर्भ के गढ़चिरोली जिले में आने वाले समय में निवेश बढ़ेगा. अभी 20 हजार करोड़ के निवेश के माध्यम से नई कंपिनयां आ रही है. यह निवेश की राशि भविष्य में 2 लाख करोड़ तक बढ़ सकती है. क्योंकि केंद्र सरकार गढ़चिरोली में उत्खनन की इच्छुक कंपनियों को मौका देने का मन बना चुकी है. इस निवेश के माध्यम से रोजगार के अवसर बढ़ाए जाएंगे.