Assembly Elections 2023: कांग्रेस ने सभी उम्मीद्वारों को बुलाया भोपाल, 230 प्रत्याशियों और एजेंटों को दी जाएगी विशेष ट्रेनिंग
By आकाश सेन | Published: November 20, 2023 05:52 PM2023-11-20T17:52:08+5:302023-11-20T17:54:10+5:30
बताया जा रहा है कि प्रदेश के सभी 230 विधायक प्रत्याशियों को ट्रेनिंग के लिए भोपाल बुलाया गया है। जहां, विधायक प्रत्याशी और मतगणना एजेंट को ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसके लिए 26 नवंबर को कांग्रेस द्वारा मतगणना ट्रेनिंग कैंप लगाया जाएगा।
भोपाल: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो चुके हैं। प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद है, जबकि तीन दिसंबर को मतों की गणना होनी है। ऐसे में प्रदेश के दोनों ही प्रमुख सियासी दल मतगणना की तैयारियों में जुट गए है। इसके चलते मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अपने सभी विधानसभा प्रत्याशी को राजधानी भोपाल बुलाया है।
बताया जा रहा है कि प्रदेश के सभी 230 विधायक प्रत्याशियों को ट्रेनिंग के लिए भोपाल बुलाया गया है। जहां, विधायक प्रत्याशी और मतगणना एजेंट को ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसके लिए 26 नवंबर को कांग्रेस द्वारा मतगणना ट्रेनिंग कैंप लगाया जाएगा।
विशेष ट्रेनिंग कैम्प में प्रत्याशियों को मतगणना से संबंधित समस्त जानकारी दी जाएगी। ट्रेनिंग में मतगणना के दौरान किन-किन बातों का ध्यान रखना है इस बात की विशेष टिप्स दिए जाएगें।
हाल ही में कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग से मांग की थी कि 17 नवंबर की रात को स्ट्रांग रूम में रखी गई ईवीएम मशीनों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, उन्हें शुरू किया जाए।
इसके साथ कांग्रेस की ओर से कहा गया था कि स्ट्रांग रूम में रखी मशीनों की लाइव जानकारी हर एक प्रत्याशी को मिले। स्ट्रांग रूम में लगे कैमरे का लिंक प्रत्याशी को दिया जाए, ताकि वह अपनी सुविधा के मुताबिक स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम मशीनों की गणना तक उन पर नजर रख सके।