Pro Kabaddi: पुणेरी पल्टन और तमिल थलाइवाज के बीच मैच टाई पर खत्म, अजीत कुमार ने बनाए 18 अंक

By सुमित राय | Published: September 18, 2019 10:49 PM2019-09-18T22:49:20+5:302019-09-18T22:49:20+5:30

पुणेरी पल्टन की टीम 37 अंकों के साथ अंक तालिका में 8वें नंबर पर मौजूद है। वहीं तमिल थलाइवाज की टीम 30 अंकों के साथ सबसे नीचे 12वें नंबर पर मौजूद है।

Pro Kabaddi League 2019: Puneri Paltan vs Tamil Thalaivas in Pune: Pune 36-36 Tamil | Pro Kabaddi: पुणेरी पल्टन और तमिल थलाइवाज के बीच मैच टाई पर खत्म, अजीत कुमार ने बनाए 18 अंक

Pro Kabaddi: पुणेरी पल्टन और तमिल थलाइवाज के बीच मैच टाई पर खत्म, अजीत कुमार ने बनाए 18 अंक

Highlightsपुणेरी पल्टन को अपने घरेलू मैदान पर तमिल थलाइवाज के खिलाफ टाई से संतोष करना पड़ा।पुणेरी पल्टन और तमिल थलाइवाज के बीच यह रोमांचक मुकाबला 36-36 की बराबरी पर खत्म हुआ।

प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन के 96वें मैच में पुणेरी पल्टन को अपने घरेलू मैदान पर तमिल थलाइवाज के खिलाफ टाई से संतोष करना पड़ा। पुणेरी पल्टन और तमिल थलाइवाज के बीच पुणे के श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेला गया यह रोमांचक मुकाबला 36-36 की बराबरी पर खत्म हुआ।

पुणेरी पल्टन की टीम को 17 मैचों में सिर्फ पांच में जीत मिली है, जबकि उसे 9 मैचों में हार मिली है और तीन मैच टाई हुआ हैं। पुणे की टीम 37 अंकों के साथ अंक तालिका में 8वें नंबर पर मौजूद है। वहीं तमिल थलाइवाज के लिए यह सीजन काफी खराब रहा है और टीम 30 अंकों के साथ सबसे नीचे 12वें नंबर पर मौजूद है। तमिल को 17 मैचों तीन जीत, जबकि 11 मैचों में हार मिली है और तीन मैच टाई पर खत्म हुए हैं।

इस मैच में तमिल थलाइवाज की ओर से अजीत कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया और सुपर 10 लगाते हुए टीम के लिए 18 अंक अर्जित किया, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। अजीत को किसी अन्य खिलाड़ी का साथ नहीं मिला और राहुल चौधरी व शबीर बापू चार-चार अंक ही हासिल कर पाए।

पुणेरी पल्टन के खिलाड़ियों ने घरेलू लेग में मिला-जुला प्रदर्शन किया और मैच टाई कराने में सफल रहे। पुणे की ओर से मंजीत सिंह ने सुपर 10 लगाते हुए 11 अंक हासिल किया। इसके अलावा पंकज मोहिते ने 8, अमित कुमार ने चार, सुरजीत सिंह ने तीन और गिरिश मारुती एरनक ने तीन अंक हासिल किया।

Web Title: Pro Kabaddi League 2019: Puneri Paltan vs Tamil Thalaivas in Pune: Pune 36-36 Tamil

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे