PKL 2019: पुणेरी पल्टन ने आखिरी घरेलू मैच में मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु बुल्स को दी मात, 42-38 से दर्ज की जीत

By सुमित राय | Published: September 20, 2019 10:15 PM2019-09-20T22:15:36+5:302019-09-20T22:15:36+5:30

पुणेरी पल्टन की 18वें मैच में यह छठी जीत है और टीम 42 अंकों के साथ अंक तालिका में 8वें नंबर पर पहुंच गई है। वहीं बेंगलुरु बुल्स की टीम 50 अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे नंबर पर मौजूद है।

Pro Kabaddi League 2019: Puneri Paltan beat Bengaluru Bulls by 42-38 | PKL 2019: पुणेरी पल्टन ने आखिरी घरेलू मैच में मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु बुल्स को दी मात, 42-38 से दर्ज की जीत

PKL 2019: पुणेरी पल्टन ने आखिरी घरेलू मैच में मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु बुल्स को दी मात, 42-38 से दर्ज की जीत

Highlightsपुणेरी पल्टन ने अपने आखिरी घरेलू लेग मैच में बेंगलुरु बुल्स को हरा दिया।णेरी पल्टन ने मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु बुल्स को 42-38 से मात दी।

प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन के 99वें मैच में पुणेरी पल्टन ने अपने आखिरी घरेलू लेग मैच में बेंगलुरु बुल्स को हरा दिया। पुणे के श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए इस मैच में पुणेरी पल्टन ने मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु बुल्स को 42-38 से मात दी।

पुणेरी पल्टन की 18वें मैच में यह छठी जीत है और टीम 42 अंकों के साथ अंक तालिका में 8वें नंबर पर पहुंच गई है। पुणे को अब तक 9 मैचों में हार मिली है और तीन मैच टाई हुआ है। वहीं बेंगलुरु बुल्स की 17 मैचों में यह 8वीं हार है और टीम 50 अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे नंबर पर मौजूद है।

इस मैच में पुणे की टीम ने शुरुआत से ही बेंगलुरु पर दबाव बनाते हुए बढ़त हासिल कर ली थी। पहले हाफ का खेल खत्म होने तक पुणे की टीम ने 20-15 से बढ़त हासिल कर ली थी।

पुणे ने दूसरे हाफ में भी बैंगलोर को वापसी का मौका नहीं दिया। दूसरे हाफ में पुणे ने बेंगलोर को ऑल आउट किया, जबकि उसे एक बार ऑल आउट होना पड़ा, लेकिन अंत में पुणेरी पल्टन ने मैच 42-38 से अपने नाम कर लिया।

पुणेरी पल्टन की ओर से पंकज मोहिते ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर 10 लगाया और 17 अंक हासिल किया। पंकज मोहिते को पुणे के डिफेंस का अच्छा साथ मिला और सागर कृष्णा ने 7 टेकल प्वाइंट हासिल किया, जबकि सुरजीत सिंह ने 6 अंक अपने नाम किया।

इस में बेंगलोर के स्टार रेडर पवन सेहरावत ने सुपर 10 लगाते हुए 12 अंक हासिल किया, लेकिन उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। रेड में रोहित कुमार ने 14 अंक हासिल किया, लेकिन उनको डिफेंस का साथ नहीं मिला और बेंगलोर ने मैच गंवा दिया।

Web Title: Pro Kabaddi League 2019: Puneri Paltan beat Bengaluru Bulls by 42-38

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे