PKL-7: गुजरात की नजरें लगातार चार हार का क्रम तोड़ने पर, बंगाल वॉरियर्स से भिड़ंत आज, जानें प्रमुख खिलाड़ी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 14, 2019 02:47 PM2019-08-14T14:47:25+5:302019-08-14T14:47:25+5:30

Gujarat Fortunegiants vs Bengal Warriors: प्रो कबड्डी लीग 2019 के 41वें मैच में गुजरात फार्च्यूनजायंट्स का सामना बंगाल वॉरियर्स से होगा

Pro Kabaddi League 2019: Match 41: Gujarat Fortunegiants vs Bengal Warriors, Preview, Head to Head, Key players | PKL-7: गुजरात की नजरें लगातार चार हार का क्रम तोड़ने पर, बंगाल वॉरियर्स से भिड़ंत आज, जानें प्रमुख खिलाड़ी

प्रो कबड्डी लीग 2019 के 41वें मैच में गुजरात का सामना बंगाल वॉरियर्स से

Highlightsप्रो कबड्डी लीग के 41वें मैच में बुधवार को गुजरात फार्च्यूनजायंट्स का सामना बंगाल वॉरियर्स सेगुजरात फार्च्यूनजायंट्स ने इस सीजन में लगातार तीन मैच जीतने के बाद गंवाए लगातार चार मैचबंगाल वॉरियर्स की टीम अब तक प्रो कबड्डी लीग में गुजरात फार्च्यूनजायंट्स को नहीं हरा पाई है

गुजरात फार्च्यूनजायंट्स की टीम जब प्रो कबड्डी लीग 2019 के 41वें मैच में बुधवार को अहमदाबाद में बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ उतरेगी तो उसकी नजरें जीत की राह पर वापसी करने पर होंगी। 

गुजरात की टीम अपने पहले तीन मैच जीतने के बाद से अपने पिछले चार मैचों में एक भी जीत हासिल नहीं कर पाई है। वहीं दूसरी ओर बंगाल वॉरियर्स ने अपने पिछले मैच में तेलुगू टाइंट्स के साथ टाई खेला था और अब उसकी नजरें गुजरात की खराब फॉर्म का फायदा उठाने पर है।      

गुजरात फार्च्यूनजायंट्स vs बंगाल वॉरियर्स: हेड टू हेड

कुल मैच: 3
गुजरात ने जीते: 3
बंगाल ने जीते: 0
टाई: 0

गुजरात फार्च्यूनजायंट्स का इस सीजन में प्रदर्शन

कुल मैच: 7
जीते: 3
टाई: 0
हारे: 4

बेस्ट रेडर: रोहित गुलिया, बेस्ट डिफेंडर: प्रवेश भैंसवाला

गुजरात की नजरें लगातार चार हार का क्रम तोड़ने पर

सीजन की शानदार शुरुआत के बाद गुजरात की टीम राह से भटकी हुई नजर आई और पिछले चार मैचों में से सभी गंवा दिए, जिनमें से दो मैच तो उसने अपने घरेलू फैंस के सामने गंवाए हैं। 

अब बंगाल के खिलाफ मैच में उसकी नजरें जीत के ट्रैक पर वापसी करने पर होंगी। 

इस सीजन में रोहित गुलिया गुजरात के लिए सबसे प्रमुख खिलाड़ी बनकर उभरे हैं, जबकि रेडर सचिन तंवर ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। गुजरात के डिफेंस की जिम्मेदारी कप्तान सुनील कुमार और प्रवेश भैंसवाला के कंधों पर होगी।

बंगाल वॉरियर्स का इस सीजन में प्रदर्शन

कुल मैच: 6
जीते: 3
हारे: 2
टाई: 1

बेस्ट रेडर: मनिदंर सिंह, बेस्ट डिफेंडर: बलदेव सिंह

बंगाल की नजरें गुजरात के खिलाफ पहली जीत पर

बंगाल वॉरियर्स का इस सफर इस सीजन में उतार-चढ़ाव भरा  रहा है, लेकिन फिर भी वह पॉइंट्स टेबल (तीसरे स्थान) में अच्छी स्थिति में है। रेडिंग में उसके लिए मनिंदर सिंह, मोहम्मद नबीबख्श और के परांजपे ने अहम योगदान दिया। 

लेकिन अगर बंगाल को गुजरात के खिलाफ जीत हासिल करनी है तो उसे ऑलराउंड प्रदर्शन करना होगा। अगर बंगाल की टीम इस मैच में जीत हासिल करती है तो ये उसकी गुजरात के खिलाफ प्रो कबड्डी लीग में पहली जीत होगी।

Web Title: Pro Kabaddi League 2019: Match 41: Gujarat Fortunegiants vs Bengal Warriors, Preview, Head to Head, Key players

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे