Pro Kabaddi 2019, Telugu vs Pune: पुणेरी पल्टन ने तेलुगू टाइटंस को 53-30 से हराया, दर्ज की सीजन की 7वीं जीत

By सुमित राय | Published: October 3, 2019 07:13 PM2019-10-03T19:13:01+5:302019-10-03T20:52:31+5:30

Pro Kabaddi 2019, Telugu vs Pune Live: तेलुगू टाइटंस और पुणे की पल्टन के बीच खेले गए प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के 119वें मैच का लाइव अपडेट...

Pro Kabaddi 2019, Telugu vs Pune Live Update, Live Score and streaming | Pro Kabaddi 2019, Telugu vs Pune: पुणेरी पल्टन ने तेलुगू टाइटंस को 53-30 से हराया, दर्ज की सीजन की 7वीं जीत

Pro Kabaddi 2019, Telugu vs Pune: पुणेरी पल्टन ने तेलुगू टाइटंस को 53-30 से हराया, दर्ज की सीजन की 7वीं जीत

प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन का 119वें मैच में प्लेऑफ के दौर से बाहर हो चुकी पुणेरी पल्टन ने तेलुगू टाइटंस को हराकर प्लेऑफ की दौर से बाहर कर दिया। पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए इस मैच में पुणेरी पल्टन ने तेलुगू टाइटंस को 53-50 को हरा दिया। इस मैच में दोनों टीमों को मिलाकर 103 प्वाइंट बना, जो एक रिकॉर्ड है। इससे पहले तीसरे सीजन में 101 प्वाइंट बने थे।

पुणेरी पल्टन की इस जीत के साथ ही तेलुगू टाइटंस का प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी खत्म हो गई। पुणे की टीम 21 मैचों में 7 जीत के साथ 47 अंक के साथ अंक तालिका में 8वें नंबर पर मौजूद है। वहीं तेलुगू टाइटंस की टीम 19 मैचों में सिर्फ 5 मैचों जीत पाई है और टीम 40 अंकों के साथ अंक तालिका में 11वें नंबर पर मौजूद है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

पुणेरी पल्टन:

रेडर: नितिन तोमर, दर्शन कादियान, मंजीत, पवन कुमार कादियान, अमित कुमार, इमाद निया।

डिफेंडर: शुभम शिंदे, हाजी ताजिक, गिरीश एर्नाक, सुरजीत सिंह, सतपाल, दीपक यादव, जे शाहाजी।

ऑलराउंडर: अमित कुमार, संदीप, सागर बी. कृष्णा।

तेलुगू टाइटंस: 

रेडर: अमित कुमार, अंकित बेनीवाल, कमल सिंह, मुला शिवा गणेश रेड्डी, रजनीश, राकेश गावड़ा, सिद्धार्थ देसाईं, सूरज देसाईं।

डिफेंडर: आकाश दत्तू, आकाश चौधरी, मनीष, सी अरुण, अबोजार मोहाजरमेघानी, विशाल भारद्वाज।

ऑलराउंडर: अरमान, डेविट्ट जेनिंग्स, फरहद रहीमी।

LIVE

Get Latest Updates

03 Oct, 19 : 08:31 PM

पुणेरी पल्टन ने तेलुगू टाइटंस को किया बाहर

पुणेरी पल्टन ने तेलुगू पल्टन को 53-50 को हरा दिया। प्लेऑफ के दौर से पहले ही बाहर हो चुकी पुणेरी पल्टन ने तेलुगू टाइटंस को हराकर प्लेऑफ की दौर से बाहर कर दिया। 

03 Oct, 19 : 08:25 PM

इमाद निया ने किया सुपर रेड

पुणेरी पल्टन के इमाद निया ने सुपर रेड कर तीन अंक हासिल किया। स्कोर- पुणेरी पल्टन : 51, तेलुगू : 44

03 Oct, 19 : 08:16 PM

तेलुगू टाइटंस ने पुणेरी पल्टन को ऑल आउट किया

दूसरे हाफ के 13वें मिनट में तेलुगू टाइटंस ने पुणेरी पल्टन को ऑल आउट कर स्कोर के अंतर को कम किया। स्कोर- पुणेरी पल्टन : 48, तेलुगू : 39

03 Oct, 19 : 08:07 PM

तेलुगू टाइटंस ने पुणेरी पल्टन को ऑल आउट किया

दूसरे हाफ के 9वें मिनट में तेलुगू टाइटंस ने पुणेरी पल्टन को ऑल आउट किया। स्कोर- पुणेरी पल्टन : 46, तेलुगू : 28

03 Oct, 19 : 08:01 PM

पुणेरी पल्टन ने तेलुगू टाइटंस को किया ऑल आउट

दूसरे हाफ के तीसरे मिनट में पुणेरी पल्टन ने तेलुगू टाइटंस को ऑल आउट किया। स्कोर- पुणेरी पल्टन : 40, तेलुगू : 17

03 Oct, 19 : 07:59 PM

पहले हाफ का खेल खत्म

पुणेरी और तेलुगू के बीच पहले हाफ का खेल खत्म हो गया है और पुणे ने मजबूत बढ़त हासिल कर ली है। स्कोर- पुणेरी पल्टन : 31, तेलुगू : 16

03 Oct, 19 : 07:37 PM

पुणेरी पल्टन ने तेलुगू टाइटंस को किया ऑल आउट

पहले हाफ के छठे मिनट में पुणेरी पल्टन ने तेलुगू टाइटंस को ऑल आउट कर मजबूत बढ़त बनाई। स्कोर- पुणेरी पल्टन : 10, तेलुगू : 3

03 Oct, 19 : 07:35 PM

पुणेरी पल्टन ने बनाई बढ़त

पहले मिनट में पुणेरी पल्टन ने शानदार शुरुआत की है और तेलुगू के खिलाफ तीन अंकों की बढ़त बना ली है। स्कोर- पुणेरी पल्टन : 1, तेलुगू : 0

03 Oct, 19 : 07:32 PM

पुणेरी पल्टन और तेलुगू टाइटंस के बीच मैच शुरू

पुणेरी पल्टन और तेलुगू टाइटंस के बीच मैच शुरू हो गया है। तेलुगू की ओर से सिद्धार्थ देसाई ने पहला रेड किया, लेकिन पुणे ने टैकल कर लिया।

03 Oct, 19 : 07:25 PM

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

पुणेरी पल्टन:

रेडर: नितिन तोमर, दर्शन कादियान, मंजीत, पवन कुमार कादियान, अमित कुमार, इमाद निया।

डिफेंडर: शुभम शिंदे, हाजी ताजिक, गिरीश एर्नाक, सुरजीत सिंह, सतपाल, दीपक यादव, जे शाहाजी।

ऑलराउंडर: अमित कुमार, संदीप, सागर बी. कृष्णा।

तेलुगू टाइटंस: 

रेडर: अमित कुमार, अंकित बेनीवाल, कमल सिंह, मुला शिवा गणेश रेड्डी, रजनीश, राकेश गावड़ा, सिद्धार्थ देसाईं, सूरज देसाईं।

डिफेंडर: आकाश दत्तू, आकाश चौधरी, मनीष, सी अरुण, अबोजार मोहाजरमेघानी, विशाल भारद्वाज।

ऑलराउंडर: अरमान, डेविट्ट जेनिंग्स, फरहद रहीमी।

03 Oct, 19 : 07:20 PM

इस सीजन में ऐसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन

अंकतालिका पर नजर डालें, तो पुणे 20 में से 6 मैच जीतकर 42 प्वाइंट्स के साथ 9वें स्थान पर है। वहीं थलाइवाज ने 20 में से 14 मुकाबले गंवाए हैं और ये टीम 31 अंकों के साथ 12वें पायदान पर है।

03 Oct, 19 : 07:15 PM

कड़ी हो गई है प्लेऑफ की जंग

दिल्ली, बंगाल और हरियाणा की टीमें पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं। मुंबई क्वालिफाई करने के बेहद करीब है। ऐसे में निचले स्थान की टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिल रहा है।

03 Oct, 19 : 07:13 PM

तेलुगू टाइटंस से भिड़ेगी पुणे की पल्टन की टीम

प्रो कबड्डी लीग-2019 में 3 अक्टूबर को इकलौता मुकाबला तेलुगू टाइटंस और पुणेरी पल्टन के बीच खेला जाना है। ये मैच पंचकुला के ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा। 

Web Title: Pro Kabaddi 2019, Telugu vs Pune Live Update, Live Score and streaming

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे