Pro Kabaddi: पुणेरी पल्टन ने तेलुगू टाइटंस को किया बाहर, मैच में बना रिकॉर्ड 103 अंक

By सुमित राय | Published: October 3, 2019 08:55 PM2019-10-03T20:55:55+5:302019-10-03T20:57:01+5:30

पुणेरी पल्टन की इस जीत के साथ ही तेलुगू टाइटंस का प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी खत्म हो गई।

Pro Kabaddi 2019: Puneri Paltan beat Telugu Titans by 53-50, both team score record 103 points | Pro Kabaddi: पुणेरी पल्टन ने तेलुगू टाइटंस को किया बाहर, मैच में बना रिकॉर्ड 103 अंक

Pro Kabaddi: पुणेरी पल्टन ने तेलुगू टाइटंस को 53-50 से हराया

Highlightsप्लेऑफ के दौर से बाहर हो चुकी पुणेरी पल्टन ने तेलुगू टाइटंस को हराकर प्लेऑफ की दौर से बाहर कर दिया।पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए इस मैच में पुणेरी ने तेलुगू को 53-50 को हरा दिया।

प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन का 119वें मैच में प्लेऑफ के दौर से बाहर हो चुकी पुणेरी पल्टन ने तेलुगू टाइटंस को हराकर प्लेऑफ की दौर से बाहर कर दिया। पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए इस मैच में पुणेरी पल्टन ने तेलुगू टाइटंस को 53-50 को हरा दिया। इस मैच में दोनों टीमों को मिलाकर 103 प्वाइंट बना, जो एक रिकॉर्ड है। इससे पहले तीसरे सीजन में 101 प्वाइंट बने थे।

पुणेरी पल्टन की इस जीत के साथ ही तेलुगू टाइटंस का प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी खत्म हो गई। पुणे की टीम 21 मैचों में 7 जीत के साथ 47 अंक के साथ अंक तालिका में 8वें नंबर पर मौजूद है। वहीं तेलुगू टाइटंस की टीम 19 मैचों में सिर्फ 5 मैचों जीत पाई है और टीम 40 अंकों के साथ अंक तालिका में 11वें नंबर पर मौजूद है।

पुणेरी पल्टन की इस जीत में मंजीत और सुसांत सैल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर 10 लगाया। मंजीत ने 12 अंक बनाया, जबकि सुशांत ने 11 अंक हासिल किया। पुणे के रेडर्स को डिफेंस का भी अच्छा साथ मिला और सुरजीत ने 7 तो नितिन ने 5 अंक हासिल किया।

तेलुगू टाइटंस की हार का सबसे बड़ा कारण उसके स्टार रेडर सिद्धार्थ देसाई का नहीं चलना रहा। सिद्धार्थ सिर्फ तीन अंक हासिल कर पाए। तेलुगू की ओर से राकेश गौड़ा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर 10 लगाया और टीम के लिए 17 अंक बटोरे, लेकिन उन्हें किसी अन्य खिलाड़ी का साथ नहीं मिला। तेलुगू की ओर से आकाश अर्सुल और कृष्णा मदाने 5-5 अंक ही बना पाए।

Web Title: Pro Kabaddi 2019: Puneri Paltan beat Telugu Titans by 53-50, both team score record 103 points

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे