Pro Kabaddi लीग के कार्यक्रम में हुआ बड़ा बदलाव, यहां देखें कब खेले जाएंगे कौन से मैच

By सुमित राय | Published: September 6, 2019 06:17 PM2019-09-06T18:17:24+5:302019-09-06T18:17:24+5:30

75 मैचों के बाद दबंग दिल्ली की टीम टॉप पर बनी हुई है और 12 में से 10 मैच जीतकर टीम ने 54 अंक हासिल किए हैं। वहीं बेंगलुरु बुल्स की टीम 14 में 8 मैच जीतकर 43 अंक के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है।

Pro Kabaddi 2019: Due to a logistical challenge beyond the league’s control Kolkata Leg Schedule changed | Pro Kabaddi लीग के कार्यक्रम में हुआ बड़ा बदलाव, यहां देखें कब खेले जाएंगे कौन से मैच

Pro Kabaddi लीग के कोलकाता लेग के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है।

Highlightsप्रो कबड्डी लीग के कार्यक्रम में बड़ा बदलाव किया गया है। कोलकाता लेग के लिए नया कार्यक्रम जारी किया गया है।सभी टीमों के साथ बात करने के बाद यह फैसला लिया गया है।

प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन में अब तक 75 मैच खेले जा चुके हैं, लेकिन अब लीग के कार्यक्रम में बड़ा बदलाव किया गया है। 7 सितंबर 2019 से शुरू हो रहे कोलकाता लेग के लिए नया कार्यक्रम जारी किया गया है, जिसके अनुसार कोलकाता लेग की शुरुआत शनिवार को होगी, जो गुरुवार तक चलेगा और शुक्रवार को रेस्ट डे होगा।

सभी टीमों के साथ बात करने के बाद यह फैसला लिया गया है, जो सभी टीमों का मान्य है। नए कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को तेलुगु टाइटंस और यू मुंबा के बीच होने वाला मैच अब मंगलवार यानि 10 सितंबर को शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। जबकि शुक्रवार को खेले जाने वाले दूसरे मैच (बंगाल वारियर्स और बेंगलुरु बुल्स) का आयोजन अब गुरुवार यानि 12 सितंबर को रात 8.30 बजे से किया जाएगा।

कोलकाता लेग का नया कार्यक्रम -

तारीखदिनमैच 1 (शाम 7.30 बजे)मैच 2 (रात 8.30 बजे)
7 सितंबर 2019शनिवारबंगाल वॉरियर्स Vs गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्सदबंग दिल्ली Vs हरियाणा स्टीलर्स
8 सितंबर 2019रविवारदबंग दिल्ली Vs तमिल थलाइवाजबंगाल वॉरियर्स Vs पुणेरी पल्टन
9 सितंबर 2019सोमवारयूपी योद्धा Vs गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्सतमिल थलाइवाज Vs पटना पाइरेट्स
10 सितंबर 2019मंगलवारतेलुगू टाइटंस Vs यू मुंबा-
11 सितंबर 2019बुधवारहरियाणा स्टीलर्स Vs जयपुर पिंक पैंथर्सबंगाल वॉरियर्स Vs यु मुंबा
12 सितंबर 2019गुरुवारजयपुर पिंक पैंथर्स Vs पटना पाइरेट्सबंगाल वॉरियर्स Vs बेंगलुरु बुल्स

अंक तालिका में कौन सी टीम है कहां?

बता दें कि 75 मैचों के बाद दबंग दिल्ली की टीम टॉप पर बनी हुई है और 12 में से 10 मैच जीतकर टीम ने 54 अंक हासिल किए हैं। वहीं बेंगलुरु बुल्स की टीम 14 में 8 मैच जीतकर 43 अंक के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है। हरियाणा स्टीलर्स की टीम 41 अंकों के साथ तीसरे और बंगाल वॉरियर्स की टीम 40 अंकों के साथ चौथे स्थान पर मौजूद है।

Web Title: Pro Kabaddi 2019: Due to a logistical challenge beyond the league’s control Kolkata Leg Schedule changed

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे