PKL 2019, Puneri Paltan vs Patna Pirates: प्रदीप नरवाल पर होंगी सभी की नजरें, ये खिलाड़ी भी नहीं कम

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 15, 2019 07:29 AM2019-09-15T07:29:35+5:302019-09-15T07:29:35+5:30

PKL 2019, Puneri Paltan vs Patna Pirates: पटना 15 में से 5 मैच जीतकर 30 प्वाइंट्स के साथ 9वें, जबकि पुणे ने 15 में से 8 मुकाबले गंवाए हैं।

PKL 2019, Puneri Paltan vs Patna Pirates Match Preview and Team Analysis | PKL 2019, Puneri Paltan vs Patna Pirates: प्रदीप नरवाल पर होंगी सभी की नजरें, ये खिलाड़ी भी नहीं कम

PKL 2019, Puneri Paltan vs Patna Pirates: प्रदीप नरवाल पर होंगी सभी की नजरें, ये खिलाड़ी भी नहीं कम

प्रो कबड्डी लीग-2019 में मंगलवार (15 सितंबर) को दूसरा मुकाबला पुणेरी पल्टन और पटना पाइरेट्स के बीच खेला जाना है। ये मैच पुणे के श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा।

प्रदर्शन पर एक नजर: अंकतालिका पर नजर डालें, तो पटना 15 में से 5 मैच जीतकर 30 प्वाइंट्स के साथ 9वें, जबकि पुणे ने 15 में से 8 मुकाबले गंवाए हैं और ये टीम 34 अंकों के साथ 9वें पायदान पर है।

इन पर रहेंगी नजरें: पटना के प्रदीप नरवाल 172, जबकि पुणे के मंजीत 75 रेड अंक टीम के लिए जुटा चुके हैं। वहीं पटना की ओर से नीरज कुमार 35 और पुणे की तरफ से सुरजीत सिंह 39 टैकल अंक जुटा चुके हैं।

कहां देख सकेंगे मैच: पुणेरी पल्टन और पटना पाइरेट्स के बीच इस मैच का प्रसारण रात 8.30 बजे से स्टार नेटवर्क पर किया जाएगा, जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर की जाएगी। मैच से जुड़ी खबरों और लाइव अपडेट के लिए lokmatnews.in पर विजिट करें।

पटना पाइरेट्स: 

रेडर: आशीष, जैंग कुन ली, मोहम्मद इस्माइल मगशूदलू महाली, मोहित, नवीन, प्रदीप नरवाल, पूरण सिंह, राजीवरसिंह प्रताप राव चव्हाण।

डिफेंडर: महेंद्र चौधरी, नीरज कुमार, जयदीप, सुरेंद्र नाडा, बिंटू नरवाल, जवाहर डागर।

ऑलराउंडर: हादी ओशटोरक, रवींद्र, साहिल मन्न, विकास जागलान।

पुणेरी पल्टन:

रेडर: नितिन तोमर, दर्शन कादियान, मंजीत, पवन कुमार कादियान, अमित कुमार, इमाद निया।

डिफेंडर: शुभम शिंदे, हाजी ताजिक, गिरीश एर्नाक, सुरजीत सिंह, सतपाल, दीपक यादव, जे शाहाजी।

ऑलराउंडर: अमित कुमार, संदीप, सागर बी. कृष्णा।

Web Title: PKL 2019, Puneri Paltan vs Patna Pirates Match Preview and Team Analysis

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे