PKL 2019, Telugu Titans vs Dabang Delhi: नवीन कुमार का दमदार प्रदर्शन, दिल्ली ने जीता मैच

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 16, 2019 10:03 PM2019-09-16T22:03:51+5:302019-09-16T22:22:30+5:30

PKL 2019, Telugu Titans vs Dabang Delhi: टाइटंस की ओर से सिद्धार्थ देसाई ने 12 रेड, जबकि राकेश ने 3 टैकल अंक जुटाए। वहीं दिल्ली की तरफ से रेड में नवीन कुमार ने 12, जबकि अनिल कुमार ने टैकल में 4 प्वाइंट्स टीम के नाम किए।

PKL 2019: Dabang Delhi K.C. Beat Telugu Titans (37-29 ) | PKL 2019, Telugu Titans vs Dabang Delhi: नवीन कुमार का दमदार प्रदर्शन, दिल्ली ने जीता मैच

PKL 2019, Telugu Titans vs Dabang Delhi: नवीन कुमार का दमदार प्रदर्शन, दिल्ली ने जीता मैच

प्रो कबड्डी लीग-2019 में 16 सितंबर को खेले गए दूसरे मैच में दबंग दिल्ली ने तेलुगू टाइटंस को 37-29 से मात देकर अपना विजयरथ जारी रखा। ये मुकाबला पुणे के शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला गया।

इस जीत के साथ दिल्ली की टीम 16 में से 13 मैच अपने नाम कर 69 प्वाइंट्स के साथ पहले पायदान पर बनी हुई है। वहीं टाइटंस 15 में से 9 मैच हारकर 30 अंकों के साथ 11वें स्थान पर है।

मैच का पहला अंक टाइटंस ने लिया। वहीं दिल्ली ने अपना खाता दूसरे मिनट खोला। टाइटंस ने इसके बाद लीड को  लगातार कायम रखा, लेकिन 15वें मिनट दिल्ली ने उसे पहली बार ऑलआउट कर बढ़त हासिल कर ली। दिल्ली ने यहां से पहला हाफ 18-15 से अपने नाम रखा।

मुकाबले के 31वें मिनट टाइटंस एक बार फिर से ऑलआउट हो गई, जहां से दिल्ली ने मैच में मजबूत पकड़ बना ली थी। यहां से टाइटंस वापसी नहीं कर सका और मैच 8 प्वाइंट्स से अपने नाम कर लिया।

टाइटंस की ओर से सिद्धार्थ देसाई ने 12 रेड, जबकि राकेश ने 3 टैकल अंक जुटाए। वहीं दिल्ली की तरफ से रेड में नवीन कुमार ने 12, जबकि अनिल कुमार ने टैकल में 4 प्वाइंट्स टीम के नाम किए।

मैच का विश्लेषण करें, तो दिल्ली रेड में 20-19, जबकि टैकल में 11-9 से आगे रही। वहीं टाइटंस को 2 बार ऑलआउट का सामना करना पड़ा, जिसके चलते दिल्ली ने 4 प्वाइंट्स जुटाए। इसके अलावा दिल्ली को 2, जबकि टाइटंस को 1 अतिरिक्त अंक मिला।

Web Title: PKL 2019: Dabang Delhi K.C. Beat Telugu Titans (37-29 )

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे