YouTube चैनल पर हो रही है आंगनबाड़ी में नौकरी दिलाने की ठगी, मंत्रालय ने लिया सख्त फैसला, मेनका गांधी ने दिए FIR के निर्देश

By भाषा | Published: October 4, 2018 03:45 PM2018-10-04T15:45:13+5:302018-10-04T16:05:17+5:30

‘इस विज्ञापन में लोगों से ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए 300 रुपए एप्लीकेशन फीस मांगी जा रही है। यह झूठा विज्ञापन है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा यह चेतावनी जारी की जा रही है कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को करने से किसी तरह की नौकरी नहीं दी जाती है।’’ 

YouTube channel gets cheated to get jobs in Anganwadi, Maneka Gandhi directs FIR | YouTube चैनल पर हो रही है आंगनबाड़ी में नौकरी दिलाने की ठगी, मंत्रालय ने लिया सख्त फैसला, मेनका गांधी ने दिए FIR के निर्देश

YouTube चैनल पर हो रही है आंगनबाड़ी में नौकरी दिलाने की ठगी, मंत्रालय ने लिया सख्त फैसला, मेनका गांधी ने दिए FIR के निर्देश

नई दिल्ली, 4 अक्टूबर: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायक की नौकरी के संदर्भ में ‘झूठा विज्ञापन’ चलाने वाले गैर सरकारी संगठन और यूट्यूब चैनल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘इंटरनेट पर बाल विकास शिक्षा संगठन की वेबसाइट ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू सीडीईओ डॉट इन’ और ‘न्यू वर्ल्ड टेक’ यूट्यूब चैनल द्वारा एक झूठा विज्ञापन चलाया जा रहा है, जिसमें उनके द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम को करने पर सीधे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा हेल्पर्स की नौकरी दिलाने की गारंटी दी गई है।’’ 

बयान में कहा गया है, ‘‘इस विज्ञापन में लोगों से ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए 300 रुपए एप्लीकेशन फीस मांगी जा रही है। यह झूठा विज्ञापन है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा यह चेतावनी जारी की जा रही है कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को करने से किसी तरह की नौकरी नहीं दी जाती है।’’ 

मंत्रालय ने कहा, ‘‘पुलिस से इस वेबसाइट/पोर्टल को चलाने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज़ कर जांच करने के लिए कहा गया है। इससे लोगों को इस तरह के भ्रामक विज्ञापनों के जाल में फंसने से बचाया जा सकेगा।’’ 

English summary :
The Central Women and Child Development Ministry has directed to register an FIR against the non-governmental organization and the YouTube channel running 'false advertisement' in the context of the job of Anganwadi worker and assistant.


Web Title: YouTube channel gets cheated to get jobs in Anganwadi, Maneka Gandhi directs FIR

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे