UPSSSC Junior Assistant Admit Card 2019: एडमिट कार्ड हुए जारी, ऐसे करें डाउनलोड

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 20, 2019 04:13 PM2019-12-20T16:13:43+5:302019-12-20T16:30:06+5:30

UPSSSC ने जूनियर असिस्टेंट के पदों पर होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइ upsssc.gov.in पर जारी कर दिया है। ये परीक्षा 24  दिसंबर 2019 को  आयोजित की जाएगी।

upsssc junior assistant admit card 2019 released download online here | UPSSSC Junior Assistant Admit Card 2019: एडमिट कार्ड हुए जारी, ऐसे करें डाउनलोड

UPSSSC Junior Assistant Admit Card 2019: एडमिट कार्ड जारी (फाइल फोटो)

Highlightsइस परीक्षा को दो पारियों में 24 दिसंबर को आयोजित की जाएगीUPSSSC ने वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी किया है एडमिट कार्डयूपी के 16 जिलों में इस परीक्षा को आयोजित किया जाएगा

उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनट सर्विस सेलेक्शन कमिशन (UPSSSC) ने जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। UPSSSC ने इसे अपनी आधिकारिक वेबसाइ upsssc.gov.in पर जारी किया है। ये परीक्षा 24  दिसंबर 2019 को  आयोजित की जाएगी। इसके तहत आयोग 1403 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन करेगा। आयोग ने एडमिट कार्ड शुक्रवार (19 दिसंबर 2019) को जारी किए।

इस परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। इसमें पहली पाली सुबह 10 बजे से 11.30  बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 04.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। आयोग ने सूचना जारी कर कहा है कि सभी अभ्यार्थियों को परीक्षा में बैठने के लिए एडमिट कार्ड लाना आवश्यक है। 

इस  परीक्षा का आयोजन यूपी के 16 जिलों में किया जाएगा। ये एग्जाम  65 अंको का होगा। इसमें परीक्षार्थियों को  130 प्रश्नों के जवाब देने होंगे। इसमें  हिंदी के ज्ञान और विषय में लिखित योग्यता के लिए 60 प्रश्न,  जनरल इंटेलिजेंस के लिए 30 प्रश्न और सामान्य ज्ञान से 40 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके लिए 30 अंक हिंदी ज्ञान और लिखित योग्यता के लिए, 15 अंक जनरल इंटेलिजेंस और 20 अंक सामान्य ज्ञान के लिए निर्धारित किए गए हैं।

UPSSSC 2019 का एग्जाम एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

1. सबसे पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपके पास 'Registration No' और ' Verification Code' होना आवश्यक है। 
2. इसके बाद आयोग की आधिकारिक वेबसाइट  upsssc.gov.in पर जाएं । 
2. यहां दाएं तरफ 'News & Alerts' पर जाकर नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें। 
3.  इसके बाद आप यहां पर 'Registration No' और  'Verification Code'के अलावा मांगी गई जानकरियां दर्ज करें।
4.  इतना करने के बाद आप एडमिट कार्ड देख सकते हैं। आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं ताकि एग्जाम हॉल में इसे  दिखा सकें।

English summary :
Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission (UPSSSC) has issued the admit card for the examination to be held for the recruitment of Junior Assistant posts. UPSSSC has released this on its official website upsssc.gov.in.


Web Title: upsssc junior assistant admit card 2019 released download online here

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे