UPSC NDA 2020: कोरोना संकट के बीच पहली बार NDA के दोनों सेशन के लिए होगा कॉमन एंट्रेंस एग्जाम, जानें हर डिटेल

By प्रिया कुमारी | Published: July 11, 2020 12:55 PM2020-07-11T12:55:46+5:302020-07-11T12:55:46+5:30

UPSC इस साल एनडीए के दोनों सेशन के लिए कॉमन एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करने जा रहा है। अबतक, आयोग एनडीए 1 और एनडीए 2 भर्तियों के लिए अलग प्रवेश परीक्षा आयोजित करता रहा है।

UPSC NDA 2020 going to conduct Common entrance exam for both sessions of NDA 1 and 2 | UPSC NDA 2020: कोरोना संकट के बीच पहली बार NDA के दोनों सेशन के लिए होगा कॉमन एंट्रेंस एग्जाम, जानें हर डिटेल

कोरोना संकट के बीच पहली बार NDA के दोनों सेशन के लिए होगा कॉमन एंट्रेंस एग्जाम

HighlightsUPSC NDA 2020 NDA के दोनों सेशन के लिए एक ही कॉमन एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करने जा रहा हैऐसा पहली बार ही होगा जब एनडीए के दोनों सेशन का कॉमन एंट्रेंस एग्जाम एक ही होगा, इन दिन होगी परीक्षा।

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) इस साल एनडीए के दोनों सेशन के लिए एक ही कॉमन एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करने जा रहा है। जनवरी 2020 में  एनडीए 1 के लिए आवेदन मंगाए थे, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। आयोग ने 5 जून को घोषणा की थी कि इस साल एक सामान्य प्रवेश परीक्षा NDA 1 और NDA 2 दोनों के लिए आयोजित की जाएगी। ऐसा पहली बार होगा जब UPSC NDA 1 और 2 के कॉमन एंट्रेंस एग्जाम एक साथ होगा। 

UPSC ने 16 जून, 2020 को भी NDA 2 का आधिकारिक विज्ञापन जारी किया था। NDA 2 के लिए आवेदन प्रकिया 6 जुलाई, 2020 को खत्म हो गई। अगर कोई उम्मीदवार अपना पेपर वापस लेना चाहते हैं तो UPSC, NDA 2,के आवेदन को 13 जुलाई से 19 जुलाई तक वापस लेने की भी अनुमति दे रहा है। 6 सितंबर को एनडीए 1 और एनडीए 2 के लिए कॉमन एंट्रेंस एग्जाम होने वाली है। यूपीएससी ने यह घोषणा 5 जून को आधिकारिक वेबसाइट पर दी थी।

दोनों सत्रों में प्रवेश के लिए परीक्षा एक आम प्रवेश परीक्षा के रूप में आयोजित की जाएगी। अब तक, आयोग एनडीए 1 और एनडीए 2 भर्तियों के लिए अलग प्रवेश परीक्षा आयोजित करता रहा है। हालांकि, यह वर्ष एक ऐसा नहीं हुआ ये परीक्षा सभी आवेदकों के लिए एक ही दिन में आयोजित की जाएगी है।

यूपीएससी ने संकेत दिया है कि 418  पदों को भरने के लिए एनडीए 1 आवेदकों की जांच की जाएगी, जबकि एनडीए 2 आवेदकों को 413 पदों को भरने के लिए स्क्रीन किया जाएगा। ये रिक्तियां सेना, नौसेना और वायु सेना के लिए तीन भारतीय रक्षा अकादमियों में हैं, जो उन उम्मीदवारों द्वारा भरी जाएंगी जो प्रवेश परीक्षा और एसएसबी साक्षात्कार के माध्यम से चुने गए हैं। 

Web Title: UPSC NDA 2020 going to conduct Common entrance exam for both sessions of NDA 1 and 2

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे