यूपी में 69 हजार पदों पर निकली है सरकारी नौकरी, जानिए एग्जाम से जुड़ी सभी जानकारियां

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 4, 2019 03:49 PM2019-01-04T15:49:40+5:302019-01-04T15:49:40+5:30

सहायक शिक्षकों की इस भर्ती परीक्षा में 4.30 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है, जिनमें 52 हजार से ज्यादा प्रयागराज से हैं। वहीं लखनऊ से 42 हजार, वाराणसी से 35, जबकि आगरा से 32 अभ्यर्तियों ने इसके लिए आवेदन किया है। 

up shishak bharti 2019: 69000 Teachers Recruitment exam will be on January 6 2019, know about point system | यूपी में 69 हजार पदों पर निकली है सरकारी नौकरी, जानिए एग्जाम से जुड़ी सभी जानकारियां

यूपी में 69 हजार पदों पर निकली है सरकारी नौकरी, जानिए एग्जाम से जुड़ी सभी जानकारियां

यूपी में 6 जनवरी को सरकारी प्राइमरी स्कूलों के लिए 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है। इस एग्जाम के लिए 4.30 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया है। इसके अलावा 12452 आवेदन रद्द भी किए गए हैं। एग्जाम के लिए 800 सेंटर बनाए गए हैं। परीक्षा में किसी तरह की बाधा उत्पन्न ना हो इसके लिए  केंद्र के आसपास धारा 144 लगाई जाएगी। सहायक शिक्षकों की इस भर्ती परीक्षा में 52 हजार से ज्यादा कैंडिडेट्स प्रयागराज से हैं। वहीं लखनऊ से 42 हजार, वाराणसी से 35, जबकि आगरा से 32 अभ्यर्तियों ने इसके लिए आवेदन किया है। 

किस तरह मिलेंगे मार्क्स: इसके लिए यूपी सरकार द्वारा लिखित एग्जाम के लिए कोई कट ऑफ तय नहीं की गई है। इस एग्जाम के 60 प्रतिशत नंबर्स, जबकि दसवीं, बारहवीं, ग्रेजुऐशन और बीएड/डीएड/बीटीसी के 10-10 पर्सेंट नंबर्स जोड़े जाएंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें- http://atrexam.upsdc.gov.in/

नहीं मिला आयुसीमा में छूट का लाभ: इस परीक्षा में गलती से प्रशिक्षण योग्यता के कॉलम में गलत कोड भरने वाले शिक्षामित्र भी बैठ सकेंगे। उन्हें ऑफलाइन प्रवेश पत्र दिए जाएंगे। कुछ शिक्षामित्रों ने अपनी प्रशिक्षण योग्यता दूरस्थ बीटीसी के स्थान पर विशिष्ट बीटीसी भरी थी, जिसकी वजह से उन्हें आयुसीमा में छूट का लाभ नहीं मिला, साथ ही उनके आवेदन भी रद्द किए जा चुके हैं। बता दें कि नियमों के मुताबिक 40 साल के कैंडिडेट्स ही भर्ती से लिए आवेदन कर सकते थे, लेकिन शिक्षामित्र रिटायरमेंट तक आवेदन कर सकते हैं। जिनको कोर्ट के आदेश पर एग्जाम में शामिल किया जा रहा है, उन्हें 5 जनवरी तक ऑफलाइन एडमिट कार्ड भेज दिए जाएंगे।

Web Title: up shishak bharti 2019: 69000 Teachers Recruitment exam will be on January 6 2019, know about point system

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे