up police recruitment 2019: UPPRPB इंस्पेक्टर, दरोगा व सिपाही के पद पर निकालेगा हजारों भर्तियां

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 18, 2019 09:36 AM2019-07-18T09:36:35+5:302019-07-18T09:36:35+5:30

उत्तर प्रदेश पुलिस सैन्य बल में 5673 नये पदों पर भर्तियां होने वाली है। इनमें 19 राजपत्रित अधिकारी, 209 पद इंस्पेक्टर और 573 पद सब इंस्पेक्टर के सृजित होंगे। इसके साथ ही 5091 पदों पर सिपाहियों की भर्ती की जाएंगी।

up police recruitment 2019 upprpb to release 6000 si daroga vacancy notification soon know details | up police recruitment 2019: UPPRPB इंस्पेक्टर, दरोगा व सिपाही के पद पर निकालेगा हजारों भर्तियां

up police recruitment 2019: UPPRPB इंस्पेक्टर, दरोगा व सिपाही के पद पर निकालेगा हजारों भर्तियां

Highlightsउत्तर प्रदेश पुलिस सैन्य बल में 5673 नये पदों पर भर्तियां होने वाली है। इयूपी पुलिस में 5091 पदों पर सिपाहियों की भर्ती की जाएंगी।

up police recruitment 2019 : उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा में बंपर बहाली निकलने वाली है। उत्तर प्रदेश पुलिस सैन्य बल में 5673 नये पदों पर भर्तियां होने वाली है। इनमें 19 राजपत्रित अधिकारी, 209 पद इंस्पेक्टर और 573 पद सब इंस्पेक्टर के सृजित होंगे। इसके साथ ही 5091 पदों पर सिपाहियों की भर्ती की जाएंगी।

डीजीपी ओपी सिंह ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि इन भर्तियों की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। उन्होंने यह भी कहा कि तीन महिला बटालियन लखनऊ, गोरखपुर और बदायूं में खोलने के लिए शासन को प्रस्ताव दिया गया है। 

डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि साल 2018 में 3195 सब इंस्पेक्टर और 75 हजार 568 सिपाहियों की भर्ती की गई है।

आईपीएस-पीसीएस की भी हो रही स्क्रीनिंग 

इस बीच कई इंस्पेक्टर और दरोगा को लापरवाही और अनुशासनहीनता के चलते अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी गई। डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि आईपीएस और पीसीएस अफसरों की भी स्क्रीनिंग की जा रही है। अगर इनमें भी कोई अपनी डयूटी के प्रति लापरवाह या अनुशासनहीन पाया जाएगा तो उसे भी अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जाएगी। 

Web Title: up police recruitment 2019 upprpb to release 6000 si daroga vacancy notification soon know details

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे