एसबीआई क्लर्क भर्ती 2019: बैंक ने किया 8,653 पदों के लिए आवेदन जारी, ऐसे करें अप्लाई

By नियति शर्मा | Published: April 12, 2019 03:46 PM2019-04-12T15:46:51+5:302019-04-12T16:20:53+5:30

एसबीआई क्लर्क 2019 भर्ती फॉर्म की तारीख 12 अप्रैल से 3 मई तक है। जो भी आवेदक एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं उन्हें लिखित परीक्षा पास करना जरूरी होगा।

SBI Clerk Recruitment 2019: Notification, Application Form & Exam Dates, apply at sbi.co.in, Bank Vacancies | एसबीआई क्लर्क भर्ती 2019: बैंक ने किया 8,653 पदों के लिए आवेदन जारी, ऐसे करें अप्लाई

एसबीआई क्लर्क भरती 2019 के 8,653 पदों की घोषणाएं, आवेदन पत्र आज से जारी

Highlightsएसबीआई क्लर्क 2019 नोटिफिकेशन की जानकारी अधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर है। एसबीआई क्लर्क 2019 फार्म भरने की तारीख 12 अप्रैल से 3 मई तक रहेगी

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 8,653 खाली पदों पर भर्ती की घोषणा 12 अप्रैल को कर दी। एसबीआई ने इसके तहत जूनियर एसोसिएट्स (कस्टमर सपोर्ट एण्ड सेल्स) और एसबीआई क्लर्क के आवेदन आमंत्रित किये हैं।

एसबीआई क्लर्क 2019 की भर्ती के फॉर्म की तारीख 12 अप्रैल से 3 मई तक रहेगी। जो भी आवेदक एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन कर रहे है उन्हें लिखित परीक्षा पास करना जरूरी होगा। 

एसबीआई क्लर्क 2019 नोटिफिकेशन की सारी जानकारी एसबीआई की अधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर प्राप्त होगी। अधिकारिक एसबीआई क्लर्क नोटिफिकेशन के अनुसार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्लरिकल केडर में जूनियर एसोसिएट्स (कस्टमर सपोर्ट एण्ड सेल्स) के पद पर केवल भारतीय नागरिक को ही नियुक्त किया जाएगा।

ऐसे भरे फॉर्म

1. एसबीआई की अधिकारिक वेबसाइट पर sbi.co.in क्लिक करे।
2. 'करियर' पेज को सलेक्ट करे।
3. जूनियर एसोसिएट्स भर्ती के ऑप्शन पर क्लिक करे।
4. इसके बाद आवेदक ऑनलाइन फॉर्म भर सकता है।
5. आवेदन पत्र का प्रिंट ऑउट निकाल कर रख ले।

कुल पद

8653 रिक्त पद

पद (जूनियर एसोसिएट्स)-  इस पद के आवेदन के लिए आवेदक को ग्रेजुएट होना जरूरी है। एसबीआई क्लर्क 2019 की प्रारंभिक परीक्षा जून 2019 में संचालित होगी वहीं, मेन्स की परीक्षा 10 अगस्त तक हो जाएंगे।

English summary :
SBI Clerk Recruitment 2019: Recruitment for 8653 post including clerical post has been announced in State Bank of India (SBI). Get Notification, Application Form & Exam Dates details, apply at sbi.co.in. For Latest Bank Vacancies and Jobs Updates visit lokmatnews.in.


Web Title: SBI Clerk Recruitment 2019: Notification, Application Form & Exam Dates, apply at sbi.co.in, Bank Vacancies

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे