SBI Clerk Admit Card 2020: क्लर्क प्री एग्जाम के ऐडमिट कार्ड जारी, इस तरह कर सकते हैं डाउनलोड

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 12, 2020 12:13 PM2020-02-12T12:13:23+5:302020-02-12T12:13:23+5:30

एसबीआई की ऑफिशियिल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपनी आईडी और पासवर्ड डालकर छात्र आसानी से एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

SBI Clerk Admit Card 2020 released online today know How and where to get direct at sbi.co.in | SBI Clerk Admit Card 2020: क्लर्क प्री एग्जाम के ऐडमिट कार्ड जारी, इस तरह कर सकते हैं डाउनलोड

इस पोस्ट के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 26 जनवरी, 2020 थी।

Highlights एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए छात्र विंडो में दिखाए गए डाउनलोड आप्शन पर क्लिक कर इसे हासिल कर सकते हैं।  जूनियर एसोशिएट्स के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाले इस एग्जाम में देश भर के छात्र शामिल होंगे।

11 फरवरी 2020 को भारतीय स्टेट बैंक यानि एसबीआई के क्लर्क कैडर में जूनियर एसोशिएट्स के लिए एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए।  जूनियर एसोशिएट्स के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाले इस एग्जाम में देश भर के छात्र शामिल होंगे। छात्र एग्जाम के लिए अपना एडमिट कार्ड SBI के वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। 

एसबीआई की ऑफिशियिल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपनी आईडी और पासवर्ड डालकर छात्र आसानी से एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए छात्र विंडो में दिखाए गए डाउनलोड आप्शन पर क्लिक कर इसे हासिल कर सकते हैं। बता दें कि यह बेवसाइट पर 08 मार्च 2020 तक डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहेगा। 

इसके बाद चाहकर भी छात्र इसे वेबसाइट से डाउनलोड नहीं कर पाएंगे। देश भर के बैंकों में कुल 8134 पदों को भरने के लिए यह परिक्षा आयोजित किया जा रहा है।इस पोस्ट के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख  26 जनवरी, 2020 थी। बता दें कि मेन एग्जाम 19 अप्रैल को होना है, ऐसे में छात्र एग्जाम से जुड़ी सभी जानकारियां ऑफिशियिल वेबसाइट से पा सकते हैं। 

SBI Clerk Admit Card 2020: इस तरह डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

-सबसे पहले Google Chrome खोलकर SBI की वेबसाइट sbi.co पर जाएं

-इसके बाद SBI के होमपेज खुलने पर करियर लिंक पर क्लिक करें

- SBI Clerk एग्जाम लिंक को क्लिक करें

-फिर ID और Password की डिटेल भरें

-एडमिट कार्ड खुलने पर इसे डाउनलोड कर लें

English summary :
On 11 February 2020, the admit card of the exam was issued for Junior Associates in the Clerk cadre of State Bank of India i.e. SBI. Students from across the country will participate in this exam to be held for recruitment to the posts of Junior Associates.


Web Title: SBI Clerk Admit Card 2020 released online today know How and where to get direct at sbi.co.in

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे