रिसर्च में दावा- अमेरिका में 1980 के बाद से कम हुआ है महिलाओं-पुरुषों कीसैलरी का अंतर

By भाषा | Published: January 31, 2020 04:48 PM2020-01-31T16:48:27+5:302020-01-31T16:48:27+5:30

अमेरिका के स्वतंत्र शोध संस्थान ‘प्यू रिसर्च सेंटर’ की रिपोर्ट के मुताबिक, महिलाओं के वेतन में यह इजाफा ऐसी नौकरियां बढ़ने की वजह से हुआ है जिनमें “सामाजिक” कौशल और गहन सोच जैसे उच्च कौशलों को महत्त्वपूर्ण माना जाता है। ऐसी नौकरियों में अब महिलाओं की संख्या ज्यादा है।

Research claims - in America, the pay gap between women and men has decreased since 1980 | रिसर्च में दावा- अमेरिका में 1980 के बाद से कम हुआ है महिलाओं-पुरुषों कीसैलरी का अंतर

रिसर्च में दावा- अमेरिका में 1980 के बाद से कम हुआ है महिलाओं-पुरुषों कीसैलरी का अंतर

अमेरिकी महिलाएं वेतन के लिहाज से पुरुषों की बराबरी तक पहुंचने में काफी हद तक प्रयासरत हैं। बृहस्पतिवार को प्रकाशित एक नये अध्ययन में ऐसा दावा किया गया है जिसमें महिलाओं और पुरुषों को मिलने वाले वेतन के बीच के अंतर को 1980 के बाद से कम होता हुआ दिखाया गया है।

अमेरिका के स्वतंत्र शोध संस्थान ‘प्यू रिसर्च सेंटर’ की रिपोर्ट के मुताबिक, महिलाओं के वेतन में यह इजाफा ऐसी नौकरियां बढ़ने की वजह से हुआ है जिनमें “सामाजिक” कौशल और गहन सोच जैसे उच्च कौशलों को महत्त्वपूर्ण माना जाता है। ऐसी नौकरियों में अब महिलाओं की संख्या ज्यादा है।

रिपोर्ट के मुताबिक, 40 साल से कम की अवधि में महिलाओं को प्रति घंटे मिलने वाले औसत वेतन में 45 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह 15 डॉलर से बढ़ कर 2018 में 22 डॉलर पर पहुंच गया जबकि इसी अवधि में पुरुषों की पगार में हुई वृद्धि 15 प्रतिशत रही। हालांकि, पुरुषों की तनख्वाह महिलाओं को प्रति घंटे मिलने वाले 26 डॉलर से ज्यादा रही है और महिलाओं का कार्यस्थल पर प्रतिनिधित्व अब भी कम है।

Web Title: Research claims - in America, the pay gap between women and men has decreased since 1980

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे