पुलिस में भर्ती के लिए किया है अप्लाई तो पढ़ें ये जरूरी खबर 

By रामदीप मिश्रा | Published: January 9, 2018 11:35 AM2018-01-09T11:35:14+5:302018-01-09T11:35:30+5:30

राजस्थान की पुलिस में अभ्यर्थी द्वारा आवेदन में हुई गलती को सुधारने के लिए समय सीमा बढ़ा दी गई है।

rajasthan police recruitment 2017 government jobs rajasthan jobs | पुलिस में भर्ती के लिए किया है अप्लाई तो पढ़ें ये जरूरी खबर 

jobs

राजस्थान पुलिस भर्ती 2017 के लिए जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है उनके लिए जरूरी खबर है। दरअसल, प्रदेश के पुलिस विभाग ने अभ्यर्थी द्वारा आवेदन में हुई गलती को सुधारने के लिए समय सीमा को बढ़ा दिया गया है। अगर, आवेदन पत्र में लिंग (Gender), सहरिया/ टीएसपी/सामान्य क्षेत्र/जाति वर्ग (Category) में किसी प्रकार की गलती की है तो उसे 16 जनवरी 2018 रात 12 बजे तक सुधारा जा सकता है। 

वहीं, जिन अभ्यर्थी का लिंग (Gender),सहरिया/टीएसपी/सामान्य क्षेत्र/जाति वर्ग में संशोधन के बाद परीक्षा शुल्क एवं अधिकतम आयु सीमा (जन्मतिथि) प्रभावित होती है, वे अपना प्रथम आवेदन पत्र निरस्त करवाकर दोबारा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

प्रथम आवेदन पत्र रद्द करवाने के संबंध में हेल्पलाइन नम्बर 9119801911 और 9119801912 पर सम्पर्क कर सकते हैं या फिर ई-मेल आईडी rajpolhelpdesk@gmail.com के द्वारा करा सकते हैं।

इसके अलावा जो अभ्यर्थी ई-मेल के माध्यम से आवेदन निरस्त नहीं करा सकते वे अपना आवेदन पत्र लिखित में महानिरीक्षक पुलिस मुख्यायल, राजस्थान, जयपुर कार्यालय में डाक द्वारा भिजवा सकते है। प्रथम आवेदन पत्र रद्द कराने के लिए प्रार्थना पत्र 16 जनवरी 2018 को कार्यालय समय तक ही स्वीकार होंगे। 

उल्लेखनीय है कि राजस्थान पुलिस विभाग ने कांस्टेबल भर्ती-2017 का नोटिफिकेशन 18 अक्टूबर 2017 को जारी किया था।

Web Title: rajasthan police recruitment 2017 government jobs rajasthan jobs

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे