NIA के साथ काम करने का बेहतरीन मौका, पब्लिक प्रॉसेक्यूटर पद के लिए निकली 10 वैकेंसी, 80,000 रुपये सैलरी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 23, 2019 05:52 PM2019-08-23T17:52:04+5:302019-08-23T17:52:04+5:30

NIA की यह भर्ती उसके दिल्ली हेडक्वार्टर सहति की अन्य ब्रांचों के लिए भी है। कुछ माह पहले ही NIA में इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर पद के लिए भी भर्ती निकली थी।

NIA is looking for advocates who work in agency as public prosecutor | NIA के साथ काम करने का बेहतरीन मौका, पब्लिक प्रॉसेक्यूटर पद के लिए निकली 10 वैकेंसी, 80,000 रुपये सैलरी

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsएप्लीकेशन फॉर्म का फॉर्मेट एनआईए की वेबसाइट पर उपलब्ध है। फॉर्म को रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट के जरिए NIA हेडक्वार्टर के पते पर नई दिल्ली भेजना है।

नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA-एनआईए) ने प्रैक्टिस कर रहे वकीलों से आवेदन मंगाये हैं। ये आवेदन पब्लिक प्रॉसेक्यूटर पद के लिए मंगाए गए हैं। ये आवेदन 10 पदों के लिए हैं। 

एप्लीकेशन फॉर्म का फॉर्मेट एनआईए की वेबसाइट पर उपलब्ध है। फॉर्म को रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट के जरिए इंस्पेक्टर जनरल, एनआई हेडक्वार्टर, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली-110003 पते पर भेजना है।

आवेदन भेजने की अंतिम तारीख 30.09.2019 है। लास्ट डेट के बाद के आवेदन को रिजेक्ट कर दिया जाएगा।

शुरुआती तौर पर इसमें लोगों को 1 साल के कांट्रेक्ट बेस पर रखा जाएगा। इसके लिए लोगों को 80,000 रुपये प्रति माह दिया जाएगा। इसके अलावा किसी भी अन्य तरह का भुगतान नहीं किया जाएगा। जैसे हाउस रेंट, मेडिकल रिंबर्समेंट आदि।

यह भर्ती एनआईए के हेडक्वार्टर सहित हैदराबाद, लखनऊ, गुहावटी, कोच्ची, मुंबई, कोलकाता, जम्मू, रायपुर और चंडीगढ़ ब्रांच के लिए है। 

अधिक जानकारी के लिए एजेंसी की वेबसाइट www.nia.gov.in पर जाएं। 

Web Title: NIA is looking for advocates who work in agency as public prosecutor

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :NIAएनआईए