NALCO Recruitment 2020: लॉकडाउन के कारण आगे बढ़ी आवेदन की अंतिम तिथि, ऐसे करें अप्लाई

By मनाली रस्तोगी | Published: May 9, 2020 11:07 AM2020-05-09T11:07:31+5:302020-05-09T11:51:39+5:30

कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप सरकारी नौकरियों पर भी देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) ने इंजीनियर के पदों पर मंगाए आवेदनों की अंतिम तिथि लॉकडाउन को देखते हुए अगले निर्देश तक आगे बढ़ा दी है।

NALCO Recruitment 2020 application deadline extended due to coronavirus lockdown | NALCO Recruitment 2020: लॉकडाउन के कारण आगे बढ़ी आवेदन की अंतिम तिथि, ऐसे करें अप्लाई

NALCO Recruitment 2020 (फाइल फोटो)

Highlightsइंजीनियर के पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को अगले निर्देश तक नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) ने बढ़ा दिया हैसंबंधित विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

NALCO Recruitment 2020: कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के चलते नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) ने ग्रेज्युएट इंजीनियर के 120 पदों पर मंगाए आवेदनों की आखिरी तारीख अगले निर्देश तक आगे बढ़ा दी है।  मालूम हो, नालको ने कुछ समय पहले भी इंजीनियर के पदों पर मंगाए आवेदनों की अंतिम तिथि कोरोना लॉकडाउन को देखते हुए आगे बढ़ाकर 2 मई 2020 कर दी थी। मगर अब ये 2 मई से आगे और बढ़ा दी गई है। आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें

पदों का विवरण

नालको ने इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट लोगों के लिए 120 पदों पर वैकेंसी निकाली है, जिसके तहत सिविल, मैकेनिकल, केमिकल, माइनिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरों के पदों पर भर्ती की जाएगी। 

सिविल इंजीनियर- 05 पद

मैकेनिकल इंजीनियर- 45 पद

केमिकल इंजीनियर- 09 पद

माइनिंग इंजीनियर- 04 पद

इलेक्ट्रिकल इंजीनियर- 29 पद

इंस्ट्रूमेंटेशन- 15 पद

मेटलर्जी- 13 पद

योग्यता

नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO) द्वारा निकाली गई वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी में ग्रेजुएट्स होना जरूरी है।

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है।

चयन प्रक्रिया

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का सीधा सिलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर होगा। उम्मीदवारों को कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी।

वेतमान

जिन उम्मीदवारों का चयन हो जाएगा, उन्हें नियुक्ति होने के बाद महीने के 40 हजार रुपए बतौर सैलरी मिलेंगे।

कैसे करें आवेदन?

संबंधित विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। 

English summary :
National Aluminium Company Limited (NALCO) vacancy for 120 graduates engineering , under which civil, mechanical, chemical, mining, electrical engineers will be recruited. Candidate can apply by visiting official website.


Web Title: NALCO Recruitment 2020 application deadline extended due to coronavirus lockdown

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे