मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान MNNIT में 1फरवरी से कर्मचारी भर्ती परीक्षा, इन 106 पदों पर होगी नियुक्ति

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 6, 2020 09:38 AM2020-01-06T09:38:24+5:302020-01-06T09:38:24+5:30

एमएनएनआईटी में आठ प्रकार के 106 पदों के लिए भर्ती होनी है। इसमें 55 अनारक्षित हैं जबकि आठ ईडब्ल्यूएस, 27 ओबीसी, 12 एससी, चार पद एसटी के लिए आरक्षित हैं।

MNNIT Allahabad Prayagraj employee recruitment examination will be held from 1 february 2020 | मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान MNNIT में 1फरवरी से कर्मचारी भर्ती परीक्षा, इन 106 पदों पर होगी नियुक्ति

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsकर्मचारी भर्ती के लिए 106 पदों के लिए 23 अगस्त से 30 सितंबर के मध्य ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे।चयन प्रक्रिया तीन चरणों में संपन्न होगी। प्रथम चरण में स्क्रीनिंग परीक्षा होगी। द्वितीय में कौशल परीक्षा और तीसरे चरण में मल्टीपल चॉइस बेस्ड मेन परीक्षा देनी होगी।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (पूर्व में इलाहाबाद) जिले में स्थित मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MNNIT) एमएनएनआईटी में शिक्षणेतर कर्मचारी भर्ती प्रक्रिया की कवायद तेज हो गई है। संस्थान प्रशासन ने स्क्रीनिंग परीक्षा की तिथि जारी कर दी है। एक से सत्रह फरवरी के मध्य तीन चरणों में परीक्षा होगी। 

आपको बता दें प्रथम चरण में स्क्रीनिंग परीक्षा होगी। अप्रैल में इसके रिजल्ट घोषित किए जाने का प्लान है। स्क्रीनिंग परीक्षा का प्रारूप संस्थान की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। 

संस्थान में शिक्षणेतर कर्मचारियों की भर्ती में अधीक्षक के पांच, जूनियर असिस्टेंट के 15, सीनियर असिस्टेंट के 9, स्टेनोग्राफर के दो, सीनियर स्टेनोग्राफर के एक टेक्निकल असिस्टेंट, जूनियर इंजीनियर, लाइब्रेरी इन्फार्मेशन असिस्टेंट के 29 पदों व टेक्नीशियन के 30 और सीनियर टेक्नीशियन के 15 पदों के लिए भर्ती होगी। 

आठ प्रकार के इन 106 पदों में के 55 अनारक्षित हैं जबकि आठ ईडब्ल्यूएस, 27 ओबीसी, 12 एससी, चार पद एसटी के लिए आरक्षित हैं। तीसरे चरण की परीक्षा 17 फरवरी को होगी। कर्मचारी भर्ती के लिए 23 अगस्त से 30 सितंबर के मध्य ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। जिसमें 106 पदों के सापेक्ष तकरीबन 2956 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। 

चयन प्रक्रिया तीन चरणों में संपन्न होगी। प्रथम चरण में स्क्रीनिंग परीक्षा होगी। द्वितीय में कौशल परीक्षा और तीसरे चरण में मल्टीपल चॉइस बेस्ड मेन परीक्षा देनी होगी।

Web Title: MNNIT Allahabad Prayagraj employee recruitment examination will be held from 1 february 2020

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :jobsनौकरी