MBA करने वाले व्यक्ति को रेलवे में मिली खलासी की नौकरी, DMK सांसद ए राजा का दावा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 16, 2020 01:32 PM2020-03-16T13:32:46+5:302020-03-16T13:32:46+5:30

लोकसभा में बेरोजगारी से जुड़े सवाल पर केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने कहा है कि जो सदस्य बेरोजगारी से जुड़ा आंकड़ा चाहते हैं, उन्हें उपलब्ध कराया जाएगा.

MBA person gets Khalasi job in railway claims DMK MP A Raja in loksabha | MBA करने वाले व्यक्ति को रेलवे में मिली खलासी की नौकरी, DMK सांसद ए राजा का दावा

भारतीय रेल (फाइल फोटो)

Highlightsपूर्व केंद्रीय मंत्री और डीएमके सांसद ए राजा ने दावा किया कि एमबीए किए लोगों को भी रेलवे में खलासी की नौकरी करनी पड़ रही है.रेलवे में हजारों पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है, आरआरबी एनटीपीसी और रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा जल्द आयोजित की जा सकती है.

लोकसभा में बेरोजगारी के मुद्दे पर बोलते हुए द्रमुक सांसद ए राजा ने दावा किया है कि एमबीए डिग्रीधारी युवक को भी रेलवे में खलासी की नौकरी करनी पड़ रही है। सोमवार (16 मार्च) को ए राजा ने लोकसभा में कहा, देश में बेरोजगारी की स्थिति यह है कि एमबीए डिग्रीधारी युवक को रेलवे में खलासी और एमएससी(गणित) की पढ़ाई करने वाले छात्र को मद्रास नगर निगम में सफाईकर्मी की नौकरी करनी पड़ रही है। 

बेरोजगार व्यक्तियों की संख्या में बढ़ोत्तरी से जुड़ा एक प्रश्न पूछने के दौरान ए राजा ने कहा कि सरकार को रोजगार बढ़ाने के प्रयास करने चाहिए। उनके प्रश्न पर श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि इस सरकार में लोगों को बड़े पैमाने पर रोजगार मिला है। साथ ही सरकार लोगों को रोजगार देने के लायक बनाने की दिशा में काम कर रही है। विपक्षी दलों के कुछ सदस्य बेरोजगारी पर श्वेत पत्र लाने की मांग कर रहे हैं। इसके जवाब में संतोष गंगवार ने कहा कि जो सदस्य बेरोजगारी को लेकर आंकड़े चाहते हैं, वो उन्हें उपलब्ध करा देंगे। लोकसभा चुनाव 2019 के समय एक रिपोर्ट आई थी जिसमें देश में 45 सालों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर होने की बात थी।

रेलवे करेगा जल्द हजारों पदों पर भर्तियां

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने जल्द ही एनटीपीसी और ग्रुप डी के जरिए हजारों पदों पर भर्तियां करने वाला है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने संसद में कुछ दिनों पहले कहा है कि रेलवे की भर्तियों के लिए एग्जामिनेशन कंडक्टिंग एजेंसी (ECA) बनाने की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए टेंडर निकाले जा चुके हैं। ईसीए बनने के बाद ही परीक्षा की तारीखों की घोषणा की जाएगी।

संभावना जताई जा रही है कि रेलवे परीक्षा आयोजित कराने वाली एजेंसी का चयन अप्रैल के आखिरी सप्ताह तक कर लिया जाएगा। चयनित एजेंसी ही आरआरबी एनटीपीसी और रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा आयोजित करेगी। आरआरबी एनटीपीसी के जरिए 35 हजार पदों पर जबकि ग्रुप डी पर 1 लाख से ज्यादा पदों पर भर्ती करने की तैयारी कर रही है।

Web Title: MBA person gets Khalasi job in railway claims DMK MP A Raja in loksabha

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे