महाराष्ट्र: बीमा अस्पताल के रिक्त पदों पर होंगी भर्तियां, स्वास्थ्य मंत्री ने दिया आश्वासन

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: February 26, 2020 02:45 PM2020-02-26T14:45:11+5:302020-02-26T14:45:11+5:30

विशेषज्ञों के 5 पदों के साथ चतुर्थ श्रेणी के 56 पद पर नियुक्ति की जा चुकी है. शेष रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ है. डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति कार्यरत है.

Maharashtra: Recruitment will be taken on the vacant posts of Insurance Hospital | महाराष्ट्र: बीमा अस्पताल के रिक्त पदों पर होंगी भर्तियां, स्वास्थ्य मंत्री ने दिया आश्वासन

महाराष्ट्र: बीमा अस्पताल के रिक्त पदों पर होंगी भर्तियां, स्वास्थ्य मंत्री ने दिया आश्वासन

शहर में स्थित राज्य कामगार के बीमा अस्पताल के नियमित रिक्त पदों पर नियुक्ति करने का आश्वासन स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दिया है. उन्होंने कहा कि जब तक नियमित नियुक्तियां नहीं होतीं, तब तक अनुबंध (ठेका) पर नियुक्ति की जाएगी. चतुर्थश्रेणी कर्मी उपलब्ध कराने के लिए जेईएम पोर्टल का सहारा लिया जाएगा.

राकांपा विधायक प्रकाश गजभिये के सवाल पर टोपे ने विधान परिषद में लिखित जानकारी दी. गजभिये ने कहा कि अस्पताल के विशेषज्ञ पदों के साथ-साथ चतुर्थश्रेणी कर्मियों के पद अनेक वर्षों से रिक्त हैं. इसका असर मरीजों पर पड़ रहा है.

प्रदेश की पिछली भाजपा सरकार ने इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया. रिक्त पदों की संख्या इस वजह से बढ़ती गई. टोपे ने इस पर कहा कि विशेषज्ञों के 5 पदों के साथ चतुर्थ श्रेणी के 56 पद पर नियुक्ति की जा चुकी है. शेष रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ है. डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति कार्यरत है.

Web Title: Maharashtra: Recruitment will be taken on the vacant posts of Insurance Hospital

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :jobsनौकरी