10वीं पास युवाओं के लिए यहां निकली सरकारी नौकरियां, आवेदन करने की अंतिम तारीख बेहद नजदीक 

By रामदीप मिश्रा | Updated: February 1, 2019 17:52 IST2019-02-01T17:51:23+5:302019-02-01T17:52:21+5:30

भर्ती में 518 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा और इसके लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता बोर्ड से 10वीं पास होना आवश्यक है।

JSSC: apply for excise constable 518 posts | 10वीं पास युवाओं के लिए यहां निकली सरकारी नौकरियां, आवेदन करने की अंतिम तारीख बेहद नजदीक 

10वीं पास युवाओं के लिए यहां निकली सरकारी नौकरियां, आवेदन करने की अंतिम तारीख बेहद नजदीक 

झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (JSSC) ने एक्साइज कांस्टेबल के कई पदों के लिए भर्ती निकली है, जिनके लिए पहले ही अधिसूचना जारी की जा चुकी है। वहीं सबसे बड़ी बात यह है कि 9 फरवरी को इन पदों पर आवेदन करने का आखिरी तारीख है। इन सभी पदों की भर्तियां झारखंड एक्साइज कांस्टेबल कंपेटेटिव एग्जाम 2018 और स्पेशल ब्रांच कांस्टेबल कंपेटेटिव एग्जाम के तहत होंगी।

इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 दिसंबर से शुरू हो गई है और 9 फरवरी तक उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई कर सकेंगे। आवेदक अपना फॉर्म  9 फरवरी शाम 5 बजे तक जमा कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यार्थी एसएससी के ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर भर सकते हैं। 

वहीं, भर्ती में 518 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा और इसके लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता बोर्ड से 10वीं पास होना आवश्यक है। इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार एसएससी की क्षेत्रीय कार्यालयों की वेबसाइट पर जाकर संबंधिति जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

इसके अलावा इच्छुक आवेदक एक से अधिक क्षेत्रों में अलग-अलग पदों के लिए आवेदन कर सकता है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर  किया जाएगा। 

आवेदन करने के लिए जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 800 रुपये और एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। आवेदन एसबीआई चालान, नेट बैंकिग या डेबिट,क्रेडित कार्ड के जरिए भी कर सकते है। एससी/ एसटी  को कोई आवेदन फीस नहीं देनी है।

उम्मीदवार की आयु 18 से ज्यादा और 23 से कम नहीं होनी चाहिए। वहीं, चुने गए उम्मीदवार की सैलरी 5200 रुपये से 20200 रुपये प्रति माह है।

Web Title: JSSC: apply for excise constable 518 posts

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे