नौकरी अलर्ट: राजस्थान में जल्द होगी CHO के 6,310 पदों पर बहाली, जानिए प्रक्रिया से जुड़ी सारी बातें

By भाषा | Published: August 8, 2020 05:38 AM2020-08-08T05:38:20+5:302020-08-08T05:38:20+5:30

राजस्थान सीएचओ भर्ती: वर्ष 2019-20 के दौरान विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए सीएचओ के 2,310 संविदा पदों पर भर्ती की प्रक्रिया विज्ञप्ति जारी होने के बाद स्थगित कर दी गई थी।

JOB Vacancy: 6310 posts CHO to be recruited under health Mission in Rajasthan | नौकरी अलर्ट: राजस्थान में जल्द होगी CHO के 6,310 पदों पर बहाली, जानिए प्रक्रिया से जुड़ी सारी बातें

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsउक्त पदों सहित वर्ष 2020-21 के दौरान स्वीकृत सीएचओ के 4000 नए संविदा पदों पर अब शीघ्र भर्ती की जाएगी।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि सीएचओ के 6,310 पदों पर संविदा आधार भर्ती जल्द की जाएगी।

जयपुर: राजस्थान के सभी जिलों में ब्लॉक स्तर तक संचालित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) के 6,310 पदों पर संविदा आधार पर भर्ती जल्द की जाएगी। एक सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

प्रस्ताव के अनुसार, आयुष्मान भारत अभियान के तहत प्रदेश में उप-स्वास्थ्य केन्द्र स्तर तक सभी स्वास्थ्य संस्थानों को वर्ष 2022 तक ‘स्वास्थ्य एवं देखभाल केन्द्र’ के रूप में स्थापित किया जाना है। इस क्रम में वर्ष 2019-20 के दौरान विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए सीएचओ के 2,310 संविदा पदों पर भर्ती की प्रक्रिया विज्ञप्ति जारी होने के बाद स्थगित कर दी गई थी।

उक्त पदों सहित वर्ष 2020-21 के दौरान स्वीकृत सीएचओ के 4000 नए संविदा पदों पर अब शीघ्र भर्ती की जाएगी। बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने सीएचओ के कुल 6,310 पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती करने के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है । 

Web Title: JOB Vacancy: 6310 posts CHO to be recruited under health Mission in Rajasthan

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे