इंडियन ऑयल भर्ती 2020: IOCL में निकली बंपर भर्ती, आपके पास है सिर्फ 24 घंटे, इस लिंक से तुरंत करें आवेदन

By निखिल वर्मा | Published: March 19, 2020 01:46 PM2020-03-19T13:46:11+5:302020-03-19T13:46:11+5:30

Indian Oil recruitment for 500 apprentice posts: इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड ने 7 राज्यों में 500 पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन की आखिरी तारीख कल ही है.

Indian Oil recruitment for 500 apprentice posts is on: Here’s how to apply, selection process, eligibility | इंडियन ऑयल भर्ती 2020: IOCL में निकली बंपर भर्ती, आपके पास है सिर्फ 24 घंटे, इस लिंक से तुरंत करें आवेदन

इंडियन ऑयल ने बहाली निकाली है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsसिर्फ लिखित परीक्षा के आधार पर ही उम्मीदवारों का चयन होगा, हालांकि चयनित उम्मीदवारों के लिए मेडिकल टेस्ट अनिवार्य है.कोरोना वायरस की वजह से आईओसीएल लिखित परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाई जा सकती है.

IOCL Recruitment 2020: इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने 500 पदों पर भर्तियां निकाली है। अगर आपने अभी तक अप्लाई नहीं किया तो जल्द ही आवेदन करें क्योंकि आखिरी तारीख कल ही यानि 20 मार्च को है। आईओसीएल ने महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, दादर नगर हवेली, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 364 टेक्निकल और 136 नॉन टेक्निकल ट्रेड अप्रेंटिस की बहाली निकाली हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंडियन ऑयल कारपोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

IOCL Recruitment 2020: जानें कैसे होगा चयन

-लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर चयन
-90 मिनट की परीक्षा में 100 प्रश्न मल्टीपल च्वॉइस से पूछे जाएंगे
-परीक्षा मुंबई, अहमदाबाद, भोपाल, रायुपर, पणजी और सिलवासा में होगी

IOCL Recruitment 2020: उम्र सीमा

-न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष है. 
-आयु की गणना 29.02.2020 के आधार पर की जाएगी. 

महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू-22 फरवरी, 2020
आवेदन की आखिरी तारीक-20 मार्च 2020
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख-20 मार्च 2020
नोट: IOCL के नोटिफिकेशन में परीक्षा की संभावित तारीख 29 मार्च थी, हालांकि देश भर में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए परीक्षा की तारीख टाली जा सकती है।

IOCL Recruitment 2020: योग्यता

टेक्निकल अप्रेंटिस- संबंधित ट्रेड में 50 प्रतिशत अंक साथ इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा 
ट्रेड अप्रेंटिस - रेगुलर फुल टाइम आईटीआई (मिस्त्री/इलेक्ट्रिशियन/इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक/मशीन मिस्त्री) 
डाटा एंट्री ऑपरेटर (फ्रेशर अप्रेंटाइस) - 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं परीक्षा पास। एससी, एसटी को मार्क्स में 5 फीसदी की छूट मिलेगी।
डाटा एंट्री ऑपरेटर (स्किल सर्टिफिकेट होल्डर)- 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं। एससी, एसटी को मार्क्स में 5 फीसदी की छूट मिलेगी। 

IOCL Recruitment 2020: ऐसे करें आवेदन

-rectt.in की साइट पर जाएं
-लेफ्ट साइड में कैंडिकेंड रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें
-तीन पदों का ऑप्शन दिखेगा, उसमें कोई एक सेलेक्ट करें
-क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा, यहां पर मांगी गई हर जानकारी भरें
-मेन पेज पर वापस कर फोटो, साइन और डॉक्यूमेंट अपलोड करें
-भविष्य के लिए जानकारी सेव कर लें या प्रिंट आउट निकाल लें

राज्यवार पदों का विवरण

महाराष्ट्र-190 पद

टेक्निशियन अप्रेंटिस-मैकेनिकल
टेक्निशियन अप्रेंटिस-इलेक्ट्रिकल
टेक्निशियन अप्रेंटिस-Instrumentation
टेक्निशियन अप्रेंटिस-सिविल
टेक्निशियन अप्रेंटिस-इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स
टेक्निशियन अप्रेंटिस-इलेक्ट्रॉनिक्स
 
गुजरात-75 पद

टेक्निशियन अप्रेंटिस-मैकेनिकल
टेक्निशियन अप्रेंटिस-इलेक्ट्रिकल
टेक्निशियन अप्रेंटिस-Instrumentation
टेक्निशियन अप्रेंटिस-सिविल
टेक्निशियन अप्रेंटिस-इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स
टेक्निशियन अप्रेंटिस-इलेक्ट्रॉनिक्स

छत्तीसगढ़ - 10 पद
ट्रेड अप्रेंटिस-फिटर/मिस्त्री
ट्रेड अप्रेंटिस-इलेक्ट्रिशयन
ट्रेड अप्रेंटिस-इलेक्ट्रॉनिक्स
ट्रेड अप्रेंटिस- मशीन मिस्त्री

इसके अलावा ट्रेड अप्रेंटिस के यही पद गोवा (10), गुजरात (10), दादर नगर हवेली (3), महाराष्ट्र (30), मध्य प्रदेश (40) में निकले हैं।

डाटा इंट्री ऑपरेटर-फ्रेश अप्रेंटिस
छत्तीसगढ़-4 पोस्ट
गोवा-3 पोस्ट
गुजरात-24 पोस्ट
मध्य प्रदेश-22 पोस्ट

डाटा इंट्री ऑपरेटर (स्कील सर्टिफिकेट होल्डर)
गुजरात-2 पोस्ट
महाराष्ट्र-9 पोस्ट
मध्य प्रदेश-1 पोस्ट

IOCL ऑफिशियल नोटिफिकेशन और डायरेक्ट लिंक
 

Web Title: Indian Oil recruitment for 500 apprentice posts is on: Here’s how to apply, selection process, eligibility

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे