कोरोना वायरस आउटब्रेक: सेना ने सभी सर्विस सेलेक्शन बोर्ड इंटरव्यू स्थगित किए, IAF की एयरमैन रिक्रूटमेंट भर्ती भी टली

By निखिल वर्मा | Published: March 18, 2020 05:03 PM2020-03-18T17:03:05+5:302020-03-18T17:03:05+5:30

Coronavirus outbreak: कोरोना वायरस के खतरे के बीच भारतीय सेना ने अफसर भर्ती के लिए होने वाले इंटरव्यू को रद्द कर दिया है. वहीं लेह में भारतीय सेना के एक जवान को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

Indian Army defers all Services Selection Board interviews IAF airmen recruitment test postponed | कोरोना वायरस आउटब्रेक: सेना ने सभी सर्विस सेलेक्शन बोर्ड इंटरव्यू स्थगित किए, IAF की एयरमैन रिक्रूटमेंट भर्ती भी टली

फाइल फोटो

Highlightsभारतीय सेना का एक जवान भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, यह संक्रमण उसे पिता के चलते हुआ, जो खुद कोविड 19 से पीड़ित हैंभारत में कोरोना वायरस के अब तक 147 मामले सामने आए हैं, इसमें 122 भारतीय नागरिक और 25 विदेशी नागरिक कोविड 19 से संक्रमित हैं, भारत में अब तक 3 लोगों की मौत हुई है

इंडियन आर्मी और इंडियन एयरफोर्स ने परीक्षाओं और इंटरव्यू को रद्द कर दिया है। भारतीय सेना में अफसरों की भर्ती के लिए सर्विस सेलेक्शन कमीशन द्वारा लिए जाने सभी इंटरव्यू को स्थगित कर दिया गया है। यह फैसला भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों के मद्देनजर लिया गया है। इंटरव्यू इलाहाबाद, भोपाल समेत देश भर के कई केंद्रों में आयोजित होनी थी। इंटरव्यू की नई तारीख का घोषणा अभी नहीं हुई है। इसके अलावा भारतीय एयरफोर्स ने भी एयरमैन रिक्रूटमेंट भर्ती को अप्रैल के आखिरी सप्ताह तक टाल दिया है।

IAF ने रद्द की परीक्षाएं

कोरोना वायरस के खतरे के बीच इंडियन एयरफोर्स (IAF) ने एयरमैन रिक्रूटमेंट भर्ती को अप्रैल के आखिरी सप्ताह तक रद्द कर दिया है। यह परीक्षा 19 से 23 मार्च के बीच होने वाली थी। इंडियन एयरफोर्स के प्रवक्ता अनुपम बनर्जी ने कहा, कोरोना वायरस के महामारी के बीच 86 शहरों में होने वाली एयरमैन रिक्रूटमेंट परीक्षा टाल दी गई है। यह परीक्षा अप्रैल के आखिरी सप्ताह में आयोजित की जा सकती है।

34 वर्षीय भारतीय सेना का जवान कोरोना वायरस से संक्रमित

भारतीय सेना में भी कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है। लेह में सेना का 34 वर्षीय एक जवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। जवान लेह के चुचोट गांव का रहने वाला है और वायरस से संक्रमित अपने पिता के सम्पर्क में आने के कारण वह भी इससे प्रभावित हो गया है। 

जवान के पिता ईरान से तीर्थ यात्रा करके ‘एअर इंडिया’ के विमान से 20 फरवरी को वापस लौटे थे, जिसके बाद उनके कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। वह 29 फरवरी से ‘लद्दाख हार्ट फाउंडेशन’ में आइसोलेशन में रह रहे हैं। आइसोलेशन में जाने से पहले जवान के पिता अपने परिवार के सदस्यों से मिले थे। इसके बाद 16 मार्च को उसके जवान के वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। जवान के भाई के भी वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

English summary :
Indian Army and the Indian Air Force have canceled the examinations and interviews. All interviews conducted by the Service Selection Commission for the recruitment of officers in the Indian Army have been postponed.


Web Title: Indian Army defers all Services Selection Board interviews IAF airmen recruitment test postponed

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे