सरकारी नौकरी का क्रेज: IITian छात्र ने निकाला RRB ग्रुप डी का एग्जाम, धनबाद में ट्रैकमैन के रूप में कर रहे हैं काम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 27, 2019 11:43 AM2019-08-27T11:43:11+5:302019-08-27T13:07:33+5:30

बिहार की राजधानी पटना के रहने वाले श्रवण कुमार ने 2010 में आईआईटी-मुंबई ज्वॉइन किया था। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि वो शुरुआत से ही सरकारी नौकरी करना चहाते थे।

IITian Student clears RRB Group D exam, now works as trackman in Dhanbad bihar | सरकारी नौकरी का क्रेज: IITian छात्र ने निकाला RRB ग्रुप डी का एग्जाम, धनबाद में ट्रैकमैन के रूप में कर रहे हैं काम

सरकारी नौकरी का क्रेज: IITian छात्र ने निकाला RRB ग्रुप डी का एग्जाम, धनबाद में ट्रैकमैन के रूप में कर रहे हैं काम

Highlightsबिहार की राजधानी पटना के रहने वाले श्रवण कुमार ने 2010 में आईआईटी-मुंबई ज्वॉइन किया था।ईआईटी छात्र श्रवण कुमार इस वक्त धनबाद रेलवे स्टेशन डिवीजन में ट्रैक मेंटेनर के रूप में कार्यरत हैं

देश में बढ़ती बेरोजगारी के बावजूद आज हर कोई सरकारी नौकरी के पीछे पड़ा है। अच्छी-खासी प्राइवेट नौकरी को छोड़कर सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं। एक ऐसा ही उदाहरण बिहार में देखने को मिला। मुंबई से आईआईटी करने वाले एक छात्र ने आरआरबी ग्रुप डी का एग्जाम पास किया और अब वो ट्रैकमैन के रूप में काम कर रहा है। 

आईआईटी छात्र श्रवण कुमार इस वक्त धनबाद रेलवे स्टेशन डिवीजन में ट्रैक मेंटेनर के रूप में कार्यरत हैं, जिसे ट्रैकमैन के रुप में भी जाना जाता है।    

श्रवण कुमार ने मुबंई आईआईटी से बीटेक और एमटेक की डिग्री प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि रेलवे में भर्ती होने का एक मकसद था जॉब सिक्योरिटी। क्योंकि सरकारी नौकरी में वो सिक्योरिटी रहती है और प्राइवेट नौकरी में नहीं। 

बिहार की राजधानी पटना के रहने वाले श्रवण कुमार ने 2010 में आईआईटी-मुंबई ज्वॉइन किया था। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि वो शुरुआत से ही सरकारी नौकरी करना चहाते थे।

कुमार ने भरोसा जताते हुए कहा कि वो भविष्य में सरकारी सेक्टर में अधिकारी बनेंगे। उनके कई आईआईटीयन दोस्त प्राइवेट जॉब कर रहे हैं। दोस्तों ने प्राइवेट जॉब करने के लिए बहुत फोर्स किया, लेकिन वो असफल रहें। 

Web Title: IITian Student clears RRB Group D exam, now works as trackman in Dhanbad bihar

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे