IBPS Clerk 2019: आने वाला है रिजल्ट, जानें कब जारी होंगे नतीजे और कैसे करें इसे चेक
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 28, 2019 10:30 IST2019-12-28T10:30:19+5:302019-12-28T10:30:19+5:30
IBPS Clerk 2019: क्लर्क की मुख्य परीक्षा में केवल वही उम्मीदवार बैठ सकेंगे जो प्रीलिम्स परीक्षा में सफल होंगे। मुख्य (Mains) की परीक्षा 19 जनवरी, 2020 को आयोजित की जाएगी।

IBPS Clerk 2019: ऐसे करें अपने नतीजे चेक (फाइल फोटो)
IBPS (इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन) की ओर से इसी महीने क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे अगले कुछ दिनों में जारी हो सकते हैं। माना जा रहा है अगले एक या दो दिन में परीक्षा के नतीजे आ सकते हैं। हालांकि, इसके जनवरी के पहले हफ्ते में भी आने की संभावना जताई जा रही है।
बता दें कि IBPS के क्लर्क पद के लिए प्राथमिक परीक्ष इसी दिसंबर में 7, 8, 14 और 21 तारीख को आयोजित कराई गई गई थी। परीक्षा के नतीजे आप आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर देख सकते हैं।
गौरतलब है कि क्लर्क की मुख्य परीक्षा में केवल वही उम्मीदवार बैठ सकेंगे जो प्रीलिम्स परीक्षा में सफल होंगे। मुख्य (Mains) की परीक्षा 19 जनवरी, 2020 को आयोजित की जाएगी। ये परीक्षा 100 अंको की होगी और एक घंटे का समय दिया जाएगा। ये परीक्षा 7,275 के पदों पर भर्ती के लिए के लिए आयोजित की जा रही है।
IBPS Clerk 2019: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
- सबसे पहले आपको IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद यहां आप आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स एग्जाम से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा।
- यहां अपनी जरूरी जानकारियां मसलन- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉगइन करें।
- इसके बाद आपका परिणाम सामने आ जाएगा
- इस नतीजे की कॉपी का प्रिंट आउट भविष्य के इस्तेमाल के लिए जरूर निकाल कर रख लें।