HSSC Recruitment 2020: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने 3,864 पदों पर निकाली वैकेंसी, आवेदन करने से पहले जान लें ये बातें

By ज्ञानेश चौहान | Published: February 13, 2020 11:52 AM2020-02-13T11:52:03+5:302020-02-24T18:31:20+5:30

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) 12 विभिन्न विषयों के लिए शिक्षकों का चयन करेगा। इसके लिए हर विषय पर पदों की संख्या को बांटा गया है।

HSSC PGT Vacancy 2020: Vacancy left for 3,864 teacher posts, know these things before applying | HSSC Recruitment 2020: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने 3,864 पदों पर निकाली वैकेंसी, आवेदन करने से पहले जान लें ये बातें

HSSC Recruitment 2020: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने 3,864 पदों पर निकाली वैकेंसी, आवेदन करने से पहले जान लें ये बातें

Highlightsआवेदन करने की आखिरी तारीख 3 मार्च 2020 है। उम्मीदवारों को फीस जमा करने के लिए 5 मार्च 2020 तक का समय दिया जाएगा। 

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने शिक्षक के पदों के लिए 3,864 वैकेंसी निकाली हैं। इन पदों (HSSC PGT Vacancy 2020) पर 17 फरवरी 2020 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 मार्च 2020 है। 

इससे पहले 2019 में शिक्षकों के लिए भर्ती निकाली गई थी। इस दौरान जो लोग आवेदन नहीं कर पाए थे वे अब आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को फीस जमा करने के लिए 5 मार्च 2020 तक का समय दिया जाएगा। 

12 विभिन्न विषयों पर होगा चयन
हरियाणा स्टाफ सिलेक्सन कमीशन (HSSC) 12 विभिन्न विषयों के लिए शिक्षकों का चयन करेगा। इसके लिए हर विषय पर पदों की संख्या को बांटा गया है। इसके अलावा अलग से मेवात क्षेत्र के लिए 37 कम्प्यूटर साइंस टीजीटी (Computer Science TGT Vacancy) के पद निकाले गए हैं।

HSSC Teacher Recruitment 2020 की शॉर्ट में जानकारी:
आवेदन की शुरुआत की तारीख : 17 फरवरी 2020
आवेदन करने की आखिरी तारीख : 3 मार्च 2020 तक
फीस पेमेंट करने की आखिरी तारीख : 5 मार्च 2020 

HSSC PGT Vacancy 2020 के विषयों के अनुसार पद:

विषयसंख्या
बायोलॉजी27
केमिस्ट्री 131
कॉमर्स 131
कंप्यूटर साइंस  1373
अंग्रेजी 530
फाइन आर्ट्स     35
हिंदी  194
इतिहास 329
संगीत  35
गणित  522
फिजिकल एजुकेशन241
उर्दू    6
कुल 3,827

आयु सीमा
HSSC Teacher Recruitment 2020 के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष तय की गई है। साथ ही अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित की गई है।

फीस की जानकारी
सामान्य वर्ग को फीस के रूप में 500 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं, हरियाणा के आरक्षित वर्ग के आवेदकों को फीस के रूप में 125 रुपए का भुगतान करना होगा। आवेदन करने से पहले HSSC की ऑफिशियल वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन अच्छे से पढ़ लें।

Web Title: HSSC PGT Vacancy 2020: Vacancy left for 3,864 teacher posts, know these things before applying

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :jobsनौकरी