इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए निकली सरकारी नौकरियां, जल्द करें आवेदन, लास्ट डेट है करीब

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: July 30, 2018 04:31 PM2018-07-30T16:31:21+5:302018-07-30T16:42:23+5:30

50 से ज्यादा पदों पर सरकारी नौकरियां।

Government jobs update in hindi | इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए निकली सरकारी नौकरियां, जल्द करें आवेदन, लास्ट डेट है करीब

इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए निकली सरकारी नौकरियां, जल्द करें आवेदन, लास्ट डेट है करीब

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट और दूसरे पदों के भर्ती के लिए आवेदन लेना शुरू कर दिया है। उक्त पदों के लिए उम्मीदवारों को 10 अगस्त 2108 से पहले फॉर्म भरना होगा। फॉर्म को निर्धार‌ित फॉर्मेट में भरना पड़ेगा। यह इंस्टीट्यूट की वेबसाइट पर मौजूद है।

वेकेंसी डिटेल्स कुल पद
फाइनेंसियल कंट्रोलर01
एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर कम फाइनांस ऑफिसर01
डिप्टी डायरेक्टर(लॉ)01
असिस्टेंट डायरेक्टर(फाइनांस)02
असिस्टेंट डायरेक्टर( एडमिनिसट्रेशन)03
एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर01
जुनियर हिन्दी ट्रांसलेटर  01
सीनियर असिस्टेंट(अकाउंट्स)01
फ्रंट ऑफिस काउंसिलर01
असिस्टेंट (अकाउंट्स)  03
असिस्टेंट  06
जूनियर असिस्टेंट03
साइंटिस्ट डी 01
साइंटिस्ट सी 01
साइंटिस्ट बी 01
सिनियर टेक्निकल असिस्टेंट 17
टेक्निकल असिस्टेंट07
जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट02

 नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रानिक्स एंड इनफॉरमेशन टेकनोलॉजी ने सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट और दूसरे पदों के लिए ऑनलाइन निम्नलिखित तरीकों से अप्लाई कर सकते हैं।

एलिजिबल कैंडिडेट उक्त पदों के लिए ऑफीसियल साइट http://register-delhi.nielit.gov.in पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं। याद रहे की रजिस्ट्रेशन 10 अगस्त 2018 के पहले करनी होगी।

टेक्निकल असिस्टेंस और दूसरे पदों के फॉर्म की कीमत

1- 5400 रुपये और अधिक ग्रेड पे के लिए जनरल और अन्य को 800 रुपये वहीं SC/ST और महिला कैंडिडेट को 400 रुपये प्रति फॉर्म देने होंगे।
2- 4600 रुपये और उससे कम  ग्रेड पे के लिए जनरल और अन्य को 600 रुपये वहीं SC/ST और महिला कैंडिडेट को 300 रुपये प्रति फॉर्म देने होंगे।

रोजगार की ताजा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: Government jobs update in hindi

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे