ESIC Recruitment 2020: सीधे इंटरव्यू के जरिए पाएं नौकरी, जानिए कैसे और कब करना है अप्लाई

By मनाली रस्तोगी | Published: April 11, 2020 12:30 PM2020-04-11T12:30:17+5:302020-04-11T12:30:17+5:30

जहां एक ओर कोरोना वायरस की वजह से कई सरकारी नौकरियों में हो रही भर्तियों की तारीख आगे के लिए बढ़ा दी गई है तो वहीं दूसरी ओर कर्मचारी राज्य बीमा निगम भर्ती अस्पताल (Employees State Insurance Corporation Hospital) ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर सीधे इंटरव्यू के जरिए भर्ती की जाएगी।

Employees State Insurance Corporation Hospital Faridabad Recruitment 2020 | ESIC Recruitment 2020: सीधे इंटरव्यू के जरिए पाएं नौकरी, जानिए कैसे और कब करना है अप्लाई

(फाइल फोटो)

Highlightsकर्मचारी राज्य बीमा निगम भर्ती अस्पताल ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।इस वैकेंसी के तहत उम्मीदवारों की इंटरव्यू के द्वारा सीधी भर्ती की जाएगी।

नई दिल्ली: फरीदाबाद स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम भर्ती अस्पताल (Employees State Insurance Corporation Hospital) ने कुल 21 पदों पर आवेदन मंगाए हैं। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार सीधे इंटरव्यू देकर नौकरी  पा सकते हैं। इंटरव्यू में शामिल होने की आखिरी तारीख 15 अप्रैल तय की गई है। ESIC ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन मांगे हैं।

क्या है सैलरी पैकेज?

-प्रोफेसर - 1,77,000/- प्रति माह

-एसोसिएट प्रोफेसर - 1,16,000/- प्रति माह

-असिस्टेंट प्रोफेसर - 1,01,000/- प्रति माह

चयन प्रक्रिया

इंटरव्यू में शामिल हो रहे उम्मीदवार अपने साथ पहले दो पासपोर्ट साइज फोटो और सारे दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी लेकर आएं। इंटरव्यू से पहले इन्हें नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर जमा करना होगा। सीधे नोटिफिकेशन पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।

सीधे इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। ईमेल व मैसेज के द्वारा चयनित उम्मीदवारों को जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा फरीदाबाद स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम भर्ती अस्पताल की अधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट को अपलोड किया जाएगा।

फॉर्म फीस

इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले एक फॉर्म भरना होगा। आवेदन फॉर्म एक भी गलत जानकारी पाए जाने पर उसे रद्द कर दिया जाएगा। ऐसे में उम्मीदवार को इंटरव्यू में शामिल होने का मौका भी नहीं मिलेगा। 

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 225 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार निशुल्क आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क डिमांड ड्राफ्ट के रूप में स्वीकार की जाएगी। भुगतान किए गए आवेदन शुल्क किसी भी हालत में वापस नहीं किया जाएगा।

उम्मीदवारों को 15 अप्रैल की सुबह 10 बजे ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज इंटरव्यू के लिए पहुंचना होगा। आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।

Web Title: Employees State Insurance Corporation Hospital Faridabad Recruitment 2020

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :jobsनौकरी