DSSSB Teacher Recruitment 2019: दिल्ली सरकार कराएगी प्राइमरी, नर्सरी टीचर की बंपर भर्तियां, जानें कब से करें आवेदन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 6, 2019 10:41 AM2019-09-06T10:41:59+5:302019-09-06T10:41:59+5:30

dsssb.delhi.gov.in,DSSSB PRT Vacancy 2019 Notification: इच्छुक व योग्य आवदेक डीएसएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट dsssbonline.nic.in ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर तय की गई है।  

DSSSB PRT Vacancy 2019 Notification dsssb.delhi.gov.in, dsssb teacher syllabus complete information in hindi | DSSSB Teacher Recruitment 2019: दिल्ली सरकार कराएगी प्राइमरी, नर्सरी टीचर की बंपर भर्तियां, जानें कब से करें आवेदन

DSSSB Teacher Recruitment 2019: दिल्ली सरकार कराएगी प्राइमरी, नर्सरी टीचर की बंपर भर्तियां, जानें कब से करें आवेदन

दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली सरकार दिल्लीवासियों को लिए कुछ न कुछ घोषणाएं कर रही है। इस बीच दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) दिल्ली में प्राइमरी और नर्सरी टीचर्स के पदों को भर्तियां कराने जा रहा है। इसके लिए डीएसएसएसबी ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 

डीएसएसएसबी के नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती की प्रक्रिया 16 सितंबर से शुरू हो जाएगी। इच्छुक व योग्य आवदेक डीएसएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट dsssbonline.nic.in ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर तय की गई है।  

इतने पदों पर होने वाली हैं भर्तियां

-असिस्टेंट टीचर (प्राइमरी): 637 पद
- असिस्टेंट टीचर (नर्सरी): 141 पद

इसके अलावा डीएसएसएसबी जूनियर इंजीनियर (सिविल) के 204 पदों पर भी भर्तियां कराएगी। बता दें कि  प्राइमरी टीचर के 637 पदों में से 332 पद अनारक्षित हैं। इनमें से 36 पद ईडब्ल्यूएस, 119 पद ओबीसी, 115 पद एससी और 35 पद एसटी के लिए आरक्षित हैं। वहीं नर्सरी टीचर के 114 पदों में से 77 पद अनारक्षित हैं। 8 पद ईडब्ल्यूएस, 26 पद ओबीसी, 21 पद एससी, 9 पद एसटी के लिए आरक्षित हैं।

अधिक जानकारी के लिए आवेदक ऑफिशियल वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। 

Web Title: DSSSB PRT Vacancy 2019 Notification dsssb.delhi.gov.in, dsssb teacher syllabus complete information in hindi

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे