CTET July 2020: सीबीएसई ने सीटीईटी की परीक्षा को टालने का किया फैसला, 5 जुलाई को होने थे एग्जाम

By विनीत कुमार | Updated: June 26, 2020 14:59 IST2020-06-26T14:59:57+5:302020-06-26T14:59:57+5:30

सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा के साथ-साथ अब शिक्षक पात्रता परीक्षा को भी टालने का फैसला किया है। सीटीईटी की परीक्षा अब बाद में आयोजित की जाएगी।

CTET July 2020 CBSE postpones the exam that to be held on 5th July | CTET July 2020: सीबीएसई ने सीटीईटी की परीक्षा को टालने का किया फैसला, 5 जुलाई को होने थे एग्जाम

सीटीईटी-2020 की परीक्षा टाली गई (फाइल फोटो)

Highlightsसीबीएसई ने टाली सीटीईटी की परीक्षा, 5 जुलाई को होनी थी 14वें एडिशन की सीटीईटी परीक्षा सीबीएसई की ओर से दो दिन पहले ही जारी किए गए थे एडमिट कार्ड

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने जुलाई में होने वाले शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) को फिलहाल टालने का फैसला किया है। ये फैसला कोरोना महामारी और इससे उपजे हालात को देखते हुए लिया गया है। ये परीक्षा 5 जुलाई को आयोजित होनी थी। परीक्षा टाले जाने के संबंध में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने एक ट्वीट कर जानकारी दी।

केंद्रीय मंत्री की ओर से ट्वीट किया गया, 'वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए 5 जुलाई 2020 को CBSE द्वारा आयोजित की जाने वाली CTET परीक्षा को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। स्थितियां अनुकूल होने पर परीक्षा की अगली तिथि की घोषणा की जाएगी।'

बता दें कि सीबीएसई ने 10वीं की परीक्षा भी रद्द कर दी है। ये परीक्षा जुलाई में ही एक से 15 तारीख के बीच होनी थी। साथ ही 12वीं के छात्रों को विकल्प दिया गया है कि वे चाहें तो बाद में परीक्षा में बैठ सकते हैं। सीबीएसई ने ये भी साफ किया है कि बोर्ड की परीक्षाओं के नतीजे 15 जुलाई तक आ जाएंगे।

गौरतलब है कि सीटीईटी परीक्षा के लिए दो दिन पहले सीबीएसई ने एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए थे। सीटीईटी परीक्षाओं को लेकर बता दें कि ये दो पार्ट में आयोजित होनी है। इसमें पार्ट-1 कक्षा-1 से कक्षा पांचवीं के लिए जबकि पार्ट-2 कक्षा 6 से 8वीं के लिए है। 150 नंबर के 150 सवाल पूछे जाएंगे। इसमें चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉजी, लेंग्वेज 1, लेंग्वेज 2, गणित, एनवायरनमेंटल स्टडीज से जुड़े 30-30 प्रश्न होंगे। पेपर - 2 में भी 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। 

इन दोनों पेपर के लिए ढाई-ढ़ाई घंटे का समय दिया जाएगा। इस परीक्षा में उम्मीदवारों को 150 में से 60 प्रतिशत अंक लाने जरूरी होंगे। वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ 55 प्रतिशत होगा। 

Web Title: CTET July 2020 CBSE postpones the exam that to be held on 5th July

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे