Covid 19: राजस्थान में मेडिकल और पैरा मेडिकल स्टाफ के लिए निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

By प्रिया कुमारी | Published: April 2, 2020 10:37 AM2020-04-02T10:37:31+5:302020-04-02T10:39:04+5:30

देश में तेजी से फैलते कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद राजस्थान सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में नए कई मेडिकल और पैरा मेडिकल कर्मचारियों के पदों के लिए भर्तियां निकाली है।

covid 19 Rajasthan health department recruitment for covid 19 medical para medical staff | Covid 19: राजस्थान में मेडिकल और पैरा मेडिकल स्टाफ के लिए निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग में मेडिकल और पैरा मेडिकल के लिए निकली भर्तियां (Photo-social media)

Highlightsराजस्थान स्वास्थ्य विभाग में निकली मेडिकल, पैरा मेडिकल के लिए भर्तियांऑनलाइन ऐसे और यहां कर सकते हैं आवेदन।

देश में तेजी से फैलते कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद राजस्थान सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में कई नए मेडिकल और पैरा मेडिकल कर्मचारियों के पदों के लिए भर्तियां निकाली है। कोरोना को रोकने और संक्रमित मरीजों का इलाज करने के लिए राजस्थान सरकार ने आवेदन मांगे हैं। इसके तहत निजी क्षेत्र में काम करने वाले डॉक्टरों, नर्सिंग कर्मचारियों तथा अन्य पैरा मैडिकल स्टाफ के लिए उनसे सेवा प्रदान करने के लिए आवेदन मांगा गया है। 

स्वास्थ्य विभाग राजस्थान ने 27 मार्च 2020 को विज्ञप्ति जारी किया था, उस विज्ञप्ति के अनुसार जो मेडिकल और नॉन-मेडिकल प्रोफेशनल आवेदन करना चाहते हैं। वो विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट rajswasthya.nic.in पर फॉर्म उपलब्ध है, आवेदक इस फॉर्म को ऑनलाइन भर सकते हैं। विज्ञप्ति के मुताबिक मेडिकल प्रोफेशनल्स और पैरा-मेडिकल स्टाफ की भर्ती यूटीबी, यानी ‘अर्जेंट और टेम्प्रोरी' बेसिस पर की जानी है। इन भर्तियों पर राज्य सरकार के यूटीबी भर्ती के नियम लागू होंगे।

यूटीबी आधार पर हो रही ये भर्तियां कोरोना वायरस के नियंत्रण तक ही लागू रहेगी। स्वास्थ्य विभाग ने ये साफ किया है कि राज्य में महामारी को लेकर तैयारियों को देखते हुए ये कदम उठाए गए हैं। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने न सिर्फ मेडिकल और पैरा मेडिकल प्रोफेशनल्स से बल्कि निजी क्षेत्र के अस्पतालों से भी कोविड-19 के मरीजों के उपचार के लिए सहमती देने की अपील की है। 

Web Title: covid 19 Rajasthan health department recruitment for covid 19 medical para medical staff

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे